/newsnation/media/media_files/yt3XnXJX7VfBitsDhisw.jpg)
फिश डांस वायरल वीडियो (decohere.ai)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? अगर हम आपसे कहें कि मछलियां गिटार की धुन पर प्रतिक्रिया दे रही हैं तो क्या आप यकीन करेंगे? एक पल को लगा कि ऐसा नहीं हो सकता लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद भ्रम दूर हो जाएगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गिटार की धुन पर डांस कर रही हैं मछलियां
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक नदी के किनारे पर बैठकर गिटार बजा रहा होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक गिटार बजा रहा होता है. युवक जिस तरह से गिटार बजा रहा होता है कि मच्छलियां भी रिएक्ट करने लगती है. वीडियो को देख ऐसा लगा रहा है कि मछलियां गिटार पर डांस कर रही होती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के पर वेब की तरह प्रतिक्रिया कर रही हैं. ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- भगवान ऐसी सुबह किसी को न दे...रोती हुई महिला का वीडियो वायरल
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह यार, यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये सच में मछलियां हैं और रिएक्ट कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज कुछ भी संभव है. वीडियो पर कई मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आखिर मछलियों को भी संगीत पसंद है.
This is great fishes respond to the guitar.
— Figen (@TheFigen_) July 28, 2024
pic.twitter.com/QPCGrx8OKy