/newsnation/media/media_files/2025/06/06/jKRiqhTrVPnB40OHUmdW.jpg)
Viral Video: क्या आत्माएं होती हैं? वैसे तो अब तक इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है, लेकिन लोगों का दावा है और कुछ लोगों ने तो इन्हें महसूस भी किया है. वहीं इन सबके बीच आए दिन कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जो आत्माओं के होने का संकेत देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पहली बार जलती चिता से आत्मा के निकलने का दृश्य कैमरे में कैद हो गया है. आइए जानते हैं कि इस वीडियो की क्या है सच्चाई.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वायरल वीडियो में दावा है कि श्मशान घाट में जलती चिता अचानक आत्मा निकली और ये आत्म तुरंत कैमरे में भी कैप्चर हो गई. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है. लोग यहां पर अपने विचारों से लेकर वीडियो, संदेश आदि शेयर करते रहते हैं. इनमें वीडियो भी होते हैं. ऐसा ही वीडियो अब इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है.
क्या है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर chauhan_pushpa1432 नाम के एक अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया है. इस वीडियो में श्मशान घाट का दृश्य बताया जा रहा है. वीडियो में दावा है कि जब एक चिता को जलाया जाता है तो उसमें से निकलती हुई आत्मा कैमरे में कैद हो जाती है. इस वीडियो में कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं वीडियो में यह भी दावा है कि ये पहली बार हुआ है जब जलती हुई चिता से आत्मा निकलते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
फेक है ये दावा
ये दावा पूरी तरह फेक है. क्योंकि इंसान को तभी जलाया जाता है जात जब वह मर जाता है और किसी भी धर्म के मुताबिक इंसान तभी मरता है जब आत्मा उसका शरीर छोड़ देती है. लिहाजा इस वीडियो में तकनीकि का इस्तेमाल किया गया है.
यूजर्स ने भी लिए मजे
इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में जाएंगे तो आपको यूजर्स के कमेंट भी दिखाई देंगे. यूजर्स ने वीडियो शेयर करने वाले के खूब मजे भी लिए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि क्या भाई जिंदा आदमी को ही जला दिया क्या. एक यूजर ने लिखा है धक्का मुक्की नहीं करेगा कोई धीरे-धीरे सब..., वहीं एक अन्य यूजर ने भी लिखा है कि भाई जब शरीर से आत्मा निकलती है तभी इंसान मरता है. बता दें कि इस वायरल वीडियो को लेकर न्यूज नेशन कोई पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें - सिर कटे सांप का नहीं देखा होगा ऐसा रूप, अब तक 40 मिलियन लोग देख चुके ये वायरल वीडियो