/newsnation/media/media_files/2025/06/06/KsAihLmsq7SFGDogXghQ.jpg)
Khan Sir Wife Face Reveal: भारत के चर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर अपनी पढ़ाई की शैली के लिए जितने फेमस हैं, अब उतने ही अपनी शादी को लेकर भी बने हुए हैं. दरअसल गुपचुप शादी रचाने के बाद जब खान सर रिसेप्शन में नजर आए तो उनकी पत्नी को घूंघट में देख लोगों में जिज्ञासा जाग उठी. कुछ लोगों ने तो सवाल भी किए कि आखिर खान सर ने अपनी पत्नी का चेहरा क्यों छिपा लिया? वहीं कुछ लोग इसे उनका निजी मामला बता रहे थे. इन सबके बीच खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर सामने आने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इस दावे के साथ ये भी सामने आया है कि ये काम एआई ने किया है यानी आर्टिफिशल इंटीलीजेंस. आइए जानते हैं कि AI ने खान सर की पत्नी को कैसा दिखाया.
शादी तो सीक्रेट, पर रिसेप्शन बना सोशल मीडिया का सेंटर
खान सर की शादी मई 2025 में बेहद निजी माहौल में हुई थी, जिसमें सिर्फ 10-15 बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए. कोई ढोल-नगाड़ा नहीं, ना ही कोई इंस्टाग्राम पोस्ट, लेकिन जब बात 2 जून 2025 को पटना के शगुना मोड़ स्थित एक भव्य बैंक्वेट हॉल में हुए रिसेप्शन की आई, तो पूरा शहर झूम उठा.
इस रिसेप्शन में बिहार के गवर्नर अरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव और फिजिक्स वाला के अलख पांडे जैसे कई बड़े नाम शामिल हुए. मेहमानों की संख्या करीब 5,000 बताई जा रही है, लेकिन सोशल मीडिया का सारा ध्यान खींचा खान सर की दुल्हन ने.
दुल्हन बनीं AS Khan- चेहरे पर बना रहा घूंघट का रहस्य
खान सर पहली बार अपनी पत्नी के साथ सार्वजनिक रूप से इस रिसेप्शन में दिखाई दिए. उनकी पत्नी AS Khan, सिवान की एक सरकारी अधिकारी हैं. उन्होंने परंपरागत लाल लहंगा पहना हुआ था, दो दुपट्टों के साथ, एक दुपट्टा पल्लू की तरह और दूसरा पूरी तरह से घूंघट के रूप में. घूंघट इतना गाढ़ा था कि दुल्हन का चेहरा देख पाना लगभग नामुमकिन था.
सोशल मीडिया पर लोगों में उत्सुकता- “आखिर खान सर की दुल्हन दिखती कैसी हैं?” लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद कोई भी उनका चेहरा नहीं देख सका और यहीं से शुरू हुई एक डिजिटल जासूसी.
जब AI बना ‘जासूस’- वायरल हुआ दुल्हन का चेहरा
इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने AI की मदद से एक वीडियो बनाया, जिसमें दुल्हन के घूंघट के पीछे का चेहरा 'रिवील' किया गया. दावा किया गया कि यह चेहरा AI के जरिए जनरेट किया गया है, क्योंकि असली तस्वीर कहीं से उपलब्ध नहीं है. कुछ लोगों ने यहां तक कह डाला कि रिसेप्शन के दौरान दुल्हन ने कुछ पल के लिए घूंघट हटाया था और किसी फोटोग्राफर ने उस क्षण को कैमरे में कैद कर लिया.
हालांकि, खान सर ने अब तक अपनी पत्नी की कोई तस्वीर सार्वजनिक रूप से शेयर नहीं की है, जिससे यह तय कर पाना मुश्किल है कि वायरल तस्वीरें असली हैं या सिर्फ AI का कमाल.
उनकी जिंदगी की यह नई शुरुआत जितनी निजी रही, उतनी ही चर्चा का विषय भी बन गई। खान सर की शादी एक तरफ आधुनिक टेक्नोलॉजी और AI के नए दौर की कहानी कहती है, तो दूसरी ओर पारंपरिक भारतीय मूल्यों और निजी जीवन की मर्यादा को भी दर्शाती है. सोशल मीडिया पर जो भी हो, खान सर ने यह साबित कर दिया कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना आज भी संभव है.
य़ह भी पढ़ें - सिर कटे सांप का नहीं देखा होगा ऐसा रूप, अब तक 40 मिलियन लोग देख चुके ये वायरल वीडियो