/newsnation/media/media_files/2024/11/28/9Onqs7L623R8Ap0m0TqX.jpg)
वायरल फाइट वीडियो (IG)
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई मे चौंकाने वाला होता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेंगे. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर फाइट कर रहे होते हैं. सोशल मीडिया पर इस कारनामा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर लाइव फाइट
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि इंस्टाग्राम का लाइव प्ले हो रहा होता है, जिसमें दो युवको फाइट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देख सकते हैं कि युवक झगड़ रहे हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि उनकी लड़ाई इंस्टाग्राम पर लाइव देखी जा रही है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है, दोनों लड़की के लिए लड़ रहे हैं. यानी लड़के कारण ये मामला हुआ है. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इस स्पष्ट कुछ कहा नहीं जा सकता है. न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Kalesh b/w Two bois on Instagram live over a Girl
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 28, 2024
pic.twitter.com/eoJzEYqnyr
Kalesh b/w Two bois on Instagram live over a Girl
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 28, 2024
pic.twitter.com/eoJzEYqnyr
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! इन्हें तो कानून का डर ही नहीं....5 रुपये के लिए बीच सड़क तांडव
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी हो सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई लड़कियों के लिए लड़ाई कर रहे हो? वो छोड़कर भाग जाएगी.
एक यूजर ने लिखा कि जब देश में बेरोजगारी रहेगी तो यही होगा. एक यूजर ने लिखा कि मुझे ये समझ नहीं आया कि ये लाइवर फाइट क्यों कर रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया पर व्यूज के लिए ऐसे स्टंट करते हैं ताकि फॉलोअर्स बनाएं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे युवकों को कुछ देर तक थाने में बैठाने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें- "लड़कियां हो गई हैं तेज..." जब बुजुर्ग महिलाओं ने खोला ऐसा राज, देख सब हुए हैरान!