/newsnation/media/media_files/qC2lGARU1UX55Mnf9NVc.jpg)
वायरल कैट और स्नेक फाइट वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली और सांप के बीच हुए मुकाबले को देखा जा सकता है. इस वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है, क्योंकि इसमें बिल्ली और सांप के बीच भयंकर लड़ाई होती दिखाई दे रही है. आमतौर पर सांप को एक खतरनाक शिकारी माना जाता है, लेकिन इस वीडियो में मामला कुछ अलग ही नजर आता है.
जब बिल्ली का सामना सांप से होता है
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि सांप धीरे-धीरे बिल्ली के करीब आता है और जैसे ही बिल्ली को इसका एहसास होता है, वह तुरंत सावधान हो जाती है. सांप अपने स्वभाव के अनुसार हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन बिल्ली भी पीछे हटने वालों में से नहीं है.
वह अपनी तेज गति और चपलता का उपयोग करते हुए सांप से मुकाबला करने लगती है. कुछ ही पलों में यह लड़ाई बेहद रोमांचक और खतरनाक हो जाती है और लगने लगता है कि शायद बिल्ली सांप के सामने घुटने टेक देगी.
दोनों के बीच होता है महामुकाबला
हालांकि, यह मुकाबला तभी और दिलचस्प हो जाता है, जब बिल्ली की तेजी और हिम्मत उसके पक्ष में काम करने लगती है. वीडियो के एक हिस्से में देखा जा सकता है कि बिल्ली धीरे-धीरे सांप पर हावी हो जाती है. वह बेहद चालाकी से सांप के हमलों को नाकाम कर देती है और खुद ही हमला करने लगती है. सांप की बार-बार की कोशिशों के बावजूद, बिल्ली उसे पीछे धकेलने में कामयाब रहती है.
ये भी पढ़ें- शरीर छोड़ने के बाद यहां जाती हैं आत्माएं, हकीकत जानकर चौंक जायेंगे आप!
सांप को जान बचाकर भागनी पड़ती है
आखिरकार, सांप हार मानकर भागने में ही अपनी भलाई समझता है. यह सीन किसी चमत्कार से कम नहीं लगता, क्योंकि सांप जैसे खतरनाक जीव के सामने बिल्ली ने हिम्मत नहीं हारी और उसे हरा दिया. इस वीडियो को देखने वाले लोग इसे काफी सराह रहे हैं और यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- अरे भाई अचानक धंस गई जमीन, वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह