/newsnation/media/media_files/Uh8duu5h8KVRXM1RIN95.jpg)
डांस वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं,जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि यार क्या चल रहा है.
महिला टीचर के डांस का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, एक हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला टीचर को क्लासरूम के अंदर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में महिला टीचर को बॉलीवुड फिल्म "स्त्री 2" के हीट गाने "आज की रात" पर डांस कर रही है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है, जहां एक तरफ कुछ लोग इस तरह की हरकत को अनुशासनहीनता मानते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ इसे मनोरंजन का एक हिस्सा मानकर इसका समर्थन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रुकिए और पहले ये वीडियो देखिए...स्टार बनने के लिए मौत को लगा रहे हैं गले!
क्लास में इस तरह से डांस?
वीडियो में साफ दिखता है कि महिला टीचर अपनी क्लास में डांस कर रही होती है. इस पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि स्कूल एक शिक्षा का मंदिर होता है, जहां बच्चों को सीखने का वातावरण मिलना चाहिए, न कि इस तरह के मनोरंजन का. कुछ लोगों का मानना है कि एक शिक्षक का यह काम होता है कि वह बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन दे, न कि इस तरह की हरकतें कर उनके सामने अनुचित उदाहरण प्रस्तुत करे.
इस तरह का रिल्स विद्यालय में बनाने वाली महिला शिक्षिकाओं पर कब कार्रवाई करेगा शिक्षा विभाग ? ये किस तरह का माहौल सेट किया जा रहा है विद्यालय में ? @BiharEducation_@dpradhanbjp@ncteDelhi@sunilkbv@sidarthspic.twitter.com/9s6BTj1d7z
— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) September 25, 2024
ये भी पढ़ें- अरे भाई अचानक धंस गई जमीन, वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह
महिला के डांस के पक्ष में कई लोग
वहीं दूसरी ओर कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि टीचर्स को भी समय-समय पर मनोरंजन का हक है, और यह कोई बड़ी बात नहीं है. उनके अनुसार, अगर कोई टीचर बच्चों के साथ अच्छा रिश्ता बना रहा है और मनोरंजक तरीके से पढ़ाई को दिलचस्प बना रहा है, तो इसमें कोई हर्ज नहीं है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जिसमें क्लासरूम में टीचर को जांस करते हुए देखा गया है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं.