/newsnation/media/media_files/GuNJAggrBzs7GNwO7Isl.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी को कोर्ट में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. इस वीडियो में एंटी करप्शन ब्यूरो के कई अधिकारी महिला पुलिसकर्मी के सामने खड़े नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो (X)
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी को कोर्ट में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. इस वीडियो में एंटी करप्शन ब्यूरो के कई अधिकारी महिला पुलिसकर्मी के सामने खड़े नजर आ रहे हैं, जो उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफल रहे हैं.
यह घटना कोर्ट परिसर में हुई, जहां एक महिला पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम महिला पुलिसकर्मी के पास पहुंचती है, वह घबराकर कहती है, "सॉरी सर." उसकी इस प्रतिक्रिया से यह साफ हो जाता है कि वह अपनी गलती को समझ चुकी थी और अधिकारियों से माफी मांग रही थी. हालांकि, इस खबर को वीडियो के आधार पर बनाया गया है. इसलिए न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई ...! pic.twitter.com/GigWpPmyre
— Parmanand Azamgarhi (@parmanandyadavv) October 11, 2024
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के सामने पूरी तरह से असहाय दिख रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश पुलिस की है और इससे यूपी पुलिस की छवि पर भी सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- गलती और शरारत करने पर शेर को चप्पलों से पीटता है शख्स, वीडियो देखें आपको नहीं होगा यकीन!
एंटी करप्शन ब्यूरो की यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की सख्त नीति को दर्शाती है. प्रदेश सरकार लगातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इस मामले में भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने समय पर कार्रवाई करते हुए महिला पुलिसकर्मी को पकड़ लिया, जो रिश्वत लेकर कानून का उल्लंघन कर रही थी.
वायरल वीडियो के बाद जनता में इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. यह घटना एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि न्याय और सुरक्षा के जिम्मेदार अधिकारी ही जब भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं, तो आम जनता किस पर विश्वास करे?