अपनी मासूम बिटिया की जिंदगी बचाने के लिए खूंखार बाघ से भिड़ गया किसान, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को झकझोर दिया है. अपनी मासूम बेटी को बचाने के लिए एक किसान बाघ से भिड़ गया है फिर क्या हुआ आइए देखते हैं.

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को झकझोर दिया है. अपनी मासूम बेटी को बचाने के लिए एक किसान बाघ से भिड़ गया है फिर क्या हुआ आइए देखते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Farmer Fight with Lion to save his daughter video viral

पिता औऱ पुत्री का रिश्ता दुनिया के सबसे बेहतरीन रिश्तों में से एक होता है. पिता भले ही अपनी फीलिंग्स को साझा नहीं कर पाता लेकिन वो बेटी ही होती है जो अपने पिता की आंखों से उसका प्यार औऱ उसकी दुलार दोनों पड़ लेती है. बेटी के लिए पिता भी दुनिया के हर संकट को झेलने से पीछे नहीं हटता है. बात बेटी की आ जाए तो एक पिता क्या कर सकता है इसका ताजा उदाहरण बिहार में देखने को मिला.

Advertisment

जी हां बिहार में एक पिता अपनी 9 साल की बेटी को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गया. जंगल के राजा का नाम सुनते ही जहां लोगों को पसीने आ जाते हैं वहीं इस पिता ने अपने बेटी की जान बचाने के लिए जंगल के राजा को भी चुनौती दे डाली. एक पिता का बेटी के लिए शेर से लड़ाई का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


बेटी के लिए पिता ने लगाई जान की बाजी

बेटी से प्यार तो सब करते हैं लेकिन वो पिता है जो दुनिया के हर गम को बच्चों से दूर करने के लिए किसी से भी भिड़ जाता है. ऐसा ही मामला बिहार से भी सामने आया है. जहां अपनी 9 वर्षीय बेटी को बचाने के लिए एक किसान सीधे बाघ से ही भिड़ गया. बाघ से लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप आसानी से देख सकते हैं किस तरह ये पिता अपनी बेटी के लिए बाघ से जूझ रहा है. उसे अपनी जान की परवाह नहीं है बल्कि वह अपनी बेटी को इस बड़ी मुश्किल से निकालना चाहता है. वीडियो एक खेत के किनारे का दिखाई दे रहा है जहां ये किसान अपनी जान को दांव पर लगाकर बाघ को मात दे रहा है. 

गांव वालों को भी आया जोश

हालांकि गांव वालों को भी पिता की हिम्मत देखकर जोश आ जाता है और वो भी बाद में उसकी मदद करने लगते हैं. लेकिन वीडियो में जिस तरह यह पिता बाघ का सामना कर रहा है वो अपने आप में रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना है. 

कहां का है वीडियो

वीडियो बिहार का बताया जा रहा है, हालांकि किस जिले या गांव का है इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. इस वीडियो को @deomani5485 नाम के यूट्यूब चैनल से साझा किया गया है. इसका नाम king of Shorts भी लिखा है. इस वीडियो शेयर करने के बाद से अब तक इसे 35 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें - बाघ ने बच्चे पर किया हमला, वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

Viral Video Video viral on Social-Media Viral Bihar Video viral news in hindi emotional video Viral News in hindi viral trending news Farmer Fight With lion
      
Advertisment