/newsnation/media/media_files/2025/05/05/4rkirGouLizUNvGpUTGf.jpg)
Dog Death in rurkee: कई बार जानवरों के साथ भी ऐसा रिश्ता हो जाता है कि उनके जाने का गम बर्दाश्त करना भी मुश्किल होता है. क्योंकि देखते ही देखते ये पालतू जानवर न सिर्फ जिंदगी का बल्कि परिवार का भी अहम हिस्सा बन जाते हैं. आमतौर पर आपने भी ऐसे कई मामले देखे होंगे जब परिवार में किसी पालतू जानवर की मौत हो जाए तो कैसे हालात हो जाते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहे हैं जिसे देखकर आपकी आंखें भी भर सकती हैं. आप भी भावुक हो सकते हैं और हो सकता है इन भाइयों की तरह आपको भी अपने किसी पेट की याद आ जाए और आप रो पड़ें.
दरअसल ये मामला उत्तराखंड के रुड़की का है. जहां एक पालतू डॉग की मौत पर परिवार में मातम पसरा हुआ है. क्या बच्चे क्या बड़े हर कोई इस डॉग के जाने के गम में डूबा है. भाइयों की तो हालत ही खराब हो गई. दरअसल इन लोगों के दुख की ओर बड़ी वजह है. इन भाइयों का आरोप है कि इनका डॉग अपनी मौत नहीं मरा बल्कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मरा है.
नहीं देखा होगा भाइयों को ऐसे रोते हुए
वेटरनरी अस्पताल के बाहर खड़े ये भाई अपने डॉग की मौत पर आंसू बहा रहे हैं. इनका आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही ने इनके डॉग की जान ले ली है. इनका कहना है कि ये दूसरा डॉग है. इससे पहले भी एक डॉग ऐसे मर चुका है. डॉग के पैर में चोट आई थी उसे डॉक्टर के पास लेकर आए और वो खत्म हो गया.
रुड़की, उत्तराखण्ड: पालतू कुत्ते की मौत से परिवार सदमे में, फूट-फूटकर रोए परिजन। 😢 डॉक्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हंगामा। 🐶⚕️ #RoorkeeNews#DogDeath#VeterinaryNegligence#RCBvsCSKpic.twitter.com/G7SMZGGaXO
— Arshu (@im__Arshu) May 4, 2025
आप भी वीडियो देख हो जाएंगे भावुक
वीडियो में देख सकते हैं किस तरह ये भाई अपने डॉग के जाने के गम में अपने आंसु नहीं रोक पा रहे हैं. वहीं एक अन्य पुरुष अपने साथ एक बुजुर्ग महिला को ले जाते हुए दिख रहा है और वो भी रो रहा है. पुरुष के इस तरह रोने को देखकर वहां खेड़े लोग भी भावुक हो गए हैं.
बता दें कि परिजनों ने पहले वेटनरी अस्पताल में काफी हंगामा भी किया. उनका कहना था कि डॉक्टर की लापरवाही ने उनकी जिंदगी उनसे छीन ली. इन लोगों ने पुलिस में शिकायत की और इनकी शिकायत के आधार पर पुलिस उस डॉक्टर को ले गई. डॉग के मरने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
यह भी पढ़ें - शेर के मुंह में घुसते सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने नहीं हुआ विश्वास!