New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/01/nlpyQfPiCepJjmcpB77F.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों किन्नरों द्वारा जबरन वसूली और मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ किन्नर एक व्यक्ति को घेरकर जबरन पैसे मांगते नजर आ रहे हैं, और जब वह व्यक्ति पैसे देने की बात करता है, तब भी वे उसे मारते-पीटते हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की है, जहां किन्नरों ने दंबगई दिखाते हुए जबरन पैसे लिए.
वीडियो की सच्चाई क्या है?
Advertisment
वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है और अभी तक स्थानीय प्रशासन या पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि यह वीडियो वास्तव में बरेली का ही है या फिर इसे किसी अन्य स्थान का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं
भारत के कई हिस्सों में इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं, जहां कुछ असामाजिक तत्व किन्नरों के नाम पर जबरन वसूली करते हैं. हालांकि, हर किन्नर समुदाय ऐसा नहीं करता. कई बार फेक वीडियो या पुराने वीडियो को गलत संदर्भ में वायरल कर दिया जाता है, जिससे समाज में भ्रम फैलता है.
Kalesh b/w Transgenders and a Guy over this guy refused to give them Money, Bareilly UP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 28, 2025
pic.twitter.com/Ni1nVDY0cv
क्या करें यदि आप ऐसे हालात में फंस जाएं?
- शांत रहें और विवाद से बचें – किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए शांत दिमाग से स्थिति को संभालें.
- पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें – यूपी में 112 पर कॉल करके तुरंत पुलिस की मदद ली जा सकती है.
- वीडियो रिकॉर्ड करें – यदि संभव हो, तो पूरी घटना का वीडियो बना लें ताकि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में मदद मिल सके.
- सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें – बिना पुष्टि किए किसी भी वीडियो को शेयर न करें, क्योंकि इससे गलत सूचना फैल सकती है.