/newsnation/media/media_files/2025/07/14/viral-video-2025-07-14-22-02-08.jpg)
Viral Video Photograph: (social media)
Elephant vs Rhino :सोशल मीडिया पर जानवरों के ऐसे हैरत में डालने वाले वीडियो आते हैं कि आंखों को भी यकीन न आए. कई बार तो ये वीडियो इतने खतराक होते हैं कि देखने वालों की भी रूह कांप जाए. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, यह वीडियो हाथी और गैंडे की लड़ाई का हा. वीडियो में दोनों विशालकाय जानवरों आपस में इस तरह से भिड़ रहे हैं कि देखने वाले भी हक्के-बक्के रह जाएं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो यूजर्स द्वारा खूब देखा जा रहा है. यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा और नेवला बने एक-दूसरे के खून के प्यासे, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने मचाई धूम
दोनों में हुई घमासान जंग
वीडियो में एक विशालकाय हाथी और गैंडा एक दूसरे के सामने खड़े नजर आते हैं. दोनों ही बेहद गुस्से में लग रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गैंडा, हाथी से दो-दो हाथ करना चाहता है. शायद उसको अपनी ताकत पर घमंड हो गया है. तभी हाथी भी गैंडे की तरफ बढ़ने लगता है. हाथी जैसे ही आगे की तरफ बढ़ता है, गैंडा पीछे हटने लगते हैं. अब गैंडा पीछे हटकर हाथी पर अपने सींग से हमला करने का प्रयास करता है. लेकिन हाथी संभलकर गैंडे को पटखनी दे देता है. हाथी गैंडे को धरती पर धराशायी कर देता है और गैंडे के ऊपर चढ़कर उसको कुचलने का प्रयास करता है. यहां तक कि उसके ऊपर अपना पैर भी रख देता है. इस दौरान गैंडा अपनी जान आफत में पड़ती देख जान बचाने की कोशिश करता है और वहां से भाग खड़ा होचा है.
यह खबर भी पढ़ें- ...जब जहरीले किंग कोबरा को चारा समझ चबाने लगी भैंस, फिर खूंखार नागराज ने जो किया...वीडियो वायरल
आईएफएस अफसर ने वीडियो किया वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईएफएस अधिकारी साकेत बडोला ने शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने वर्चस्व के लिए लड़ाई लिखा है. वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग दे चुके हैं. इसके साथ ही यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि गैंडे की हेकड़ी निकल गई है तो कोई हाथी की ताकत को अंदाजे से परे बता रहा है.