/newsnation/media/media_files/2025/02/01/KN9gX0EnkkQhtjMNZh8K.jpg)
वायरल Photograph: (instagram)
Viral : सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग यात्री फ्लाइट के अंदर एयर होस्टेस का चोरी-छिपे वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि यात्री अपने फोन का कैमरा ऑन करके एयर होस्टेस की हरकतें रिकॉर्ड कर रहा था. लेकिन उसकी यह हरकत फ्लाइट के अन्य क्रू मेंबर्स की नजर में आ गई, जिसके बाद उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बुजुर्ग यात्री अपनी सीट पर बैठा हुआ है और साइड से गुजर रही एयर होस्टेस का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. इस दौरान क्रू मेंबर्स को इस हरकत का अंदाजा हो जाता है और तुरंत उसे रोक लिया जाता है. इसके बाद फ्लाइट में मौजूद सुरक्षा अधिकारी मामले में हस्तक्षेप करते हैं और आरोपी यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया जाता है.
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे लोगों को तुरंत जेल भेज देना चाहिए ताकि दूसरों को सबक मिले.” वहीं, एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि “इस यात्री पर आजीवन हवाई यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.”
महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना किस एयरलाइन की है. लेकिन वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह भारत की किसी फ्लाइट का मामला नहीं है. इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे मामलों से साफ होता है कि महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर भी असुरक्षा का सामना करना पड़ता है.
सोशल मीडिया पर यह बहस तेज हो गई है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचें. यह मामला बताता है कि समाज में हर उम्र के लोगों में नैतिकता और महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए. एयरलाइंस अथॉरिटी को भी इस तरह की घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़ें- बस के लगेज एरिया में बैठकर यात्रा करने को श्रद्धालु मजबूर, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो