/newsnation/media/media_files/2025/06/09/gA9JpcFXPj7wuXrmt9As.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में हैरान करने जैसा है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाज इस तरह से शिकार करता है, जिसे देखने के बाद आपको यही पूछेंगे कि क्या सच में बाज इतने बड़े जानवर को लिफ्ट कर सकता है? सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
बकरी को लेकर गया बाज
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान में उड़ान भर रहा होता है. और पहाड़ी पर नीचे बकरियों की ग्रुप्स घास खाने में बिजी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाज तेजी से आता है और पलक झपकते ही एक बकरी उड़ा लेता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाज बड़े ही आसानी से बकरी को लिफ्ट कर लेता है.
ये अपने आप में चौंकाने वाली बात है कि आखिर बाज क्या इतने बड़े जानवर का शिकार कर सकता है? क्या वह हवा में लेकर उड़ सकता है? बता दें कि औसतन एक बकरी की वेट 30-40 केजी के आसपास होती है. ऐसे में बाज 30 केजी के बकरी को उठा ले जाता है.
ये भी पढ़ें- सांपों का आतंक देख दहल जाएगा दिल, बेचारे Iguana को ऐसे बनाया शिकार!
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने एक से बढकर एक रिएक्श दिए हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि बाज बिल्कुल ऐसा शिकार सकता है. एक यूजर ने लिखा कि बाज के अंदर इतनी ताकत होती है, ये तो मुझे आज पता चला है. एक यूजर ने लिखा कि ये एआई वीडियो लग रहा है क्योंकि इतने बड़े जानवर को कैसे उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- दो बच्चों को एक साथ निगल गया अजगर, सामने आया वीडियो