/newsnation/media/media_files/2025/11/19/travel-influencer-anunay-sood-2025-11-19-21-03-53.jpg)
ट्रैवल इंफ्लुएंसर अनुनय सूद Photograph: (IG)
दुबई में रहने वाले भारतीय ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर अनुनय सूद की अचानक मौत अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है. लास वेगास पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि इस घटना में नशीले पदार्थों का संबंध हो सकता है. कुछ सप्ताह पहले अनुनय अपने होटल कमरे में बेहोश मिले थे, जहां बाद में उनकी मौत की पुष्टि की गई. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर मौत का कारण तय नहीं हुआ है.
पुलिस रिपोर्ट में क्या लिखा है?
शुरुआत में उनकी मौत को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई थी, लेकिन अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित न्यूज़ पोर्टल 8newsNow ने पुलिस रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया है कि कमरे में संदिग्ध सफेद पाउडर मिलने से ड्रग ओवरडोज़ की संभावना बताई जा रही है. पुलिस जांच के अनुसार घटना वाली रात अनुनय के साथ दो महिलाएं मौजूद थीं, जिनमें से एक उनकी मंगेतर शिवानी परिहार थीं.
4 बजे किसी महिला से मिले
रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे अनुनय और महिलाएं एक शख्स से मिले और उससे ऐसा पदार्थ खरीदा जिसे वे कोकीन समझ रहे थे. उसके बाद होटल लौटकर कथित तौर पर तीनों ने 100 डॉलर के नोट की सहायता से उस पाउडर को सूंघा और सो गए. करीब 5 बजे जब महिलाएं उठीं, तो उन्होंने अनुनय को बेहिसाब हालत में पाया.
पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में एक छोटा बैग मिला, जिसमें वही सफेद पदार्थ रखा हुआ था. हालांकि अधिकारियों का साफ कहना है कि अभी तक इस पदार्थ की पुष्टि नहीं हुई है और अंतिम राय टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट आने के बाद ही दी जा सकेगी. क्लार्क काउंटी कोरोनर ऑफिस ने भी मौत का कारण ‘पेंडिंग’ बताया है.
कौन थे अनुनय सूद?
6 नवंबर 2025 को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिवार की ओर से मौत की जानकारी साझा की गई. परिवार ने गोपनीयता की अपील करते हुए किसी भी तरह की भीड़ लगाने से बचने की विनती की. अनुनय सूद अपने प्रभावशाली ट्रैवल कंटेंट, खूबसूरत फोटोग्राफी और साहसिक यात्राओं के कारण युवाओं में काफी लोकप्रिय थे. वे अब तक 46 देशों की यात्रा कर चुके थे और दुनिया के कुल 195 देशों में घूमने का लक्ष्य रखा था. साथ ही, दुबई में उनकी डिजिटल मार्केटिंग और परफॉर्मेंस एजेंसी भी थी.
ये भी पढ़ें- थाईलैंड से लाए गए 125 भारतीय, घोटालेबाजों के चक्कर में फंस पहुंचे थे म्यांमार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us