लिया एम्स से विदा तो छलके सभी के आंसू, देख वीडियो भर जाएगा दिल!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डॉ. जीवन सिंह टिटियाल नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो काफी भावुक दिख रहे हैं. वो खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Dr. Jeevan Singh Titiyal Retirement Viral Video

डॉ. जीवन सिंह टिटियाल वायरल वीडियो Photograph: (X)

हर किसी के जीवन में एक मोड़ आता है, जिसके बाद से जिंदगी पूरी तरह से अलग हो जाती है. जब बच्चे होते हैं तो कोई जिम्मेदारी नहीं होती है और जैसे ही बड़े होते हैं, उसके साथ ही कई जिम्मेदारियां आ जाती हैं. एक उम्र में नौकरी और फिर रिटायरमेंट, इसके साथ ही हम जीवन के आखिरी पड़ाव पर पहुंच जाते हैं.

Advertisment

हम जब रिटायर होते हैं तो एक अलग ही अनुभव से गुजरते हैं, जो कभी भूलाया नहीं जा सकता है. आज हम आपके साथ एक ऐसे ही शख्स की स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिसने ना जान कितने हजार लोगों के जिंदगी में रोशनी भरी. 

डॉ जीवन सिंह टिटियाल के आंखों में आए आंसू

दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पद्मश्री डॉ जीवन सिंह टिटियाल को देखा जा सकता है. इस वीडियो में डॉ टिटियाल आखिरी दिन दिल्ली एम्स में अपनी सेवा देकर अपने साथियों से अलविदा ले रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉ जीवन सिंह तितियाल भावुक हो गए हैं. उनके आंखों में आंसू बह रहे होते हैं. वो खुद को रोक नहीं पाते हैं. ये भाव देख, वहां पर मौजूद सभी डॉक्टर भी एकदम से भावुक हो जाते हैं और उनकी भी आंखों में आंसू साफ देखें जे सकते हैं.

हर किसी ने की तारीफ

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि टिटियाल सर बहुत अच्छे और नेक इंसान हैं, उन्होंने मेरे माता-पिता दोनों की आंखों की सर्जरी की है और हम सभी को उन पर गर्व है. एक यूजर ने लिखा कि हम गर्व करते हैं सर. वीडियो कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की है.

2014 में किए गए सम्मानित

बता दें कि डॉ. जीवन सिंह टिटियाल भारत के स्पेशलिस्ट आई एक्सपर्ट और डाक्टर हैं. उन्हें भारतीय डॉक्टरों की लिस्ट में पहली लाइव कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी का श्रेय दिया जाता है. डॉ. टिटियाल को साल 2014 में भारत सरकार द्वारा मेडिकल क्षेत्र में सेवाओं के लिए चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. डॉ. टिटियाल का जन्म उत्तराखंड के पिथौरगढ़ जिल के धारचूला एक के छोट से गांव तिदांग में हुआ था.

Aims Delhi AIIMS Viral News Viral Video
      
Advertisment