गधे ने दिखाई दादागिरी, हायना की निकाल दी हेकड़ी, वीडियो हो रहा वायरल

Social Media कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन इन दिनों ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों के लिए हैरान करने वाला है. इस वीडियो में गधे का एंग्री अवतार देखने को मिला है.

Social Media कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन इन दिनों ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों के लिए हैरान करने वाला है. इस वीडियो में गधे का एंग्री अवतार देखने को मिला है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Donkey Engry on Hyna viral video

आमतौर पर गधे का नाम सुनते लोग अंदाजा लगा लेते हैं यहां कोई कमजोर या फिर बेवकूफ की बात हो रही है. गधे को लेकर ज्यादातर लोगों के मन में कुछ इसी तरह की इमेज बनी हुई है. इसलिए कई बार किसी को कमजोर या बेवकूफ बताना भी हो तो उसे गधा तक कह दिया जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप गधे का अलग ही अवतार देख सकेंगे. जी हां यहां गधे की दादागिरी चलती दिखाई देगी. 

Advertisment

गधे ने दिखाई दादागिरी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहना मुश्किल है. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं लोगों को हैरान तक कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्स प्लेटफॉर्म के जरिए पोस्ट किय गया ये वीडियो लोगों के लिए आश्चर्य का विषय भी बना हुआ है. दरअसल इस वीडियो में एक गधे की दादागिरी दिखाई दे रही है. 

अपना शिकार करने आए हायना को गधे ने सिखाया सबक

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गधे ने अपना शिकार करने आए हायना को सबक सिखाया है. दरअसल गधे ने अपने जबड़े में इस हायना को ऐसा पकड़ा कि उसकी सारी हेकड़ी निकल गई. इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह पूरे वक्त गधा हायना पर हावी रहता है. हायना की हिम्मत नहीं होती है कि गधे की जबड़े से खुद के छुड़वा सके. हायना भी सोच रहा होगा कि कौन सी घड़ी थी जो उसने गधे के कमजोर समझने की गलती की. 

लेकिन अब क्या गलती तो हायना कर चुका और इसका गंभीर परिणाम भी वह भुगत रहा है. गधे ने साबित कर दिया कि उसे कमजोर समझना सबसे बड़ी भूल है. गधा अपनी वाली पर आ जाए तो किसी भी को नहीं बक्शता  है. ये वीडियो सिर्फ 17 सेकेंड का, लेकिन इतने कम वक्त में गधे ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी है. 

यह भी पढ़ें - मां से बिछड़े बेबी एलिफेंट ने मांगी इंसान से मदद , मिलन का मार्मिक वीडियो हो रहा वायरल

Viral viral news in hindi viral donkey video donkey video Social Media Viral Video
      
Advertisment