/newsnation/media/media_files/2025/07/08/donkey-engry-on-hyna-viral-video-2025-07-08-13-29-01.jpg)
आमतौर पर गधे का नाम सुनते लोग अंदाजा लगा लेते हैं यहां कोई कमजोर या फिर बेवकूफ की बात हो रही है. गधे को लेकर ज्यादातर लोगों के मन में कुछ इसी तरह की इमेज बनी हुई है. इसलिए कई बार किसी को कमजोर या बेवकूफ बताना भी हो तो उसे गधा तक कह दिया जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप गधे का अलग ही अवतार देख सकेंगे. जी हां यहां गधे की दादागिरी चलती दिखाई देगी.
गधे ने दिखाई दादागिरी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहना मुश्किल है. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं लोगों को हैरान तक कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्स प्लेटफॉर्म के जरिए पोस्ट किय गया ये वीडियो लोगों के लिए आश्चर्य का विषय भी बना हुआ है. दरअसल इस वीडियो में एक गधे की दादागिरी दिखाई दे रही है.
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) July 7, 2025
अपना शिकार करने आए हायना को गधे ने सिखाया सबक
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गधे ने अपना शिकार करने आए हायना को सबक सिखाया है. दरअसल गधे ने अपने जबड़े में इस हायना को ऐसा पकड़ा कि उसकी सारी हेकड़ी निकल गई. इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह पूरे वक्त गधा हायना पर हावी रहता है. हायना की हिम्मत नहीं होती है कि गधे की जबड़े से खुद के छुड़वा सके. हायना भी सोच रहा होगा कि कौन सी घड़ी थी जो उसने गधे के कमजोर समझने की गलती की.
लेकिन अब क्या गलती तो हायना कर चुका और इसका गंभीर परिणाम भी वह भुगत रहा है. गधे ने साबित कर दिया कि उसे कमजोर समझना सबसे बड़ी भूल है. गधा अपनी वाली पर आ जाए तो किसी भी को नहीं बक्शता है. ये वीडियो सिर्फ 17 सेकेंड का, लेकिन इतने कम वक्त में गधे ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी है.
यह भी पढ़ें - मां से बिछड़े बेबी एलिफेंट ने मांगी इंसान से मदद , मिलन का मार्मिक वीडियो हो रहा वायरल