/newsnation/media/media_files/2025/06/06/FVxmHF7ztZyM6x8T8bmA.png)
Meerut Video
सोशल मीडिया आज ऐसी दुनिया बन चुकी है, जहां कब क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं कह सकता. हर दिन यहां कोई न कोई वीडियो चर्चा में आ जाता है. जानवरों की मजेदार हरकतें लोगों का दिल जीत लेती हैं, तो कभी कपल्स की रोमांटिक क्लिप्स सुर्खियां बटोरती हैं. कई बार झगड़े और मारपीट के वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी रहस्यमयी और डरावनी घटनाएं लोगों को हैरान कर देती हैं. कई बार कुछ इमोशनल वीडियोज भी हमारे सामने आ जाती हैं, जिसे देखकर हमें दुख होता है.
सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियो सामने आई है, जो बहुत ही इमोशनल है. इस वीडियो में एक बेजुबान अपने मालिक को बचाने के लिए जहरीले सांप से भिड़ जाती है. खास बात है कि ये कोई फर्जी वीडियो नहीं है, ये सच्चाई है. आइये जानते हैं इसके बारे में डिटेल में…
Dog Vs Snake: जहरीले सांप से भिड़ गई पालतू डॉगी, अपनी जान देकर मालिक के बेटे को बचाया#meerut#dog#snake#DogVsSnake#latestnews#upnews#newstateupuk#NewsStatepic.twitter.com/NGThIpvsEC
— News State UP & UK (@NewsStateHindi) June 6, 2025
क्या है वायरल वीडियो में…
घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है, जहां एक पालतू डॉगी के कारण परिवार के सदस्यों की जान बच गई. हालांकि, मालिक के परिवार की जान बचाने के चक्कर में डॉगी की मौत हो गई. दरअसल, रात में सोते वक्त एक सांप घर में घुस आया था. पालतू डॉगी ने उसे देख लिया और सांप से भिड़ गई. डॉगी जोर-जोर से भौंकने लगी, परिजनों की नींद इस वजह से खुल गई. हालांकि, सांप तब तक डॉगी को कई बार डस चुका था. डॉगी ने सांप को जबड़े में पकड़ लिया और घायल होने के बाद भी नहीं छोड़ा.
27 घंटे तक जिंदगी-मौत से लड़ा डॉगी
परिजन डॉगी को एनिमल डॉक्टर के पास ले गए. वह 27 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही. अंत में उसकी जान चली गई. परिवार इससे काफी ज्यादा दुखी है. परिजनों ने कहा कि हम उसे महीने भर से कम उम्र में लेकर आए थे. हम उसे परिवार की तरह प्यार करते थे.