कुत्ते ने शेर की निकाल दी सारी हेकड़ी, आखिरी में मान ली हार!

सोशल मीडिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है.

सोशल मीडिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
dog attack lion

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें एक शेर और एक कुत्ते के बीच जोरदार फाइट होती नजर आ रही है. वीडियो इतना रियल लगता है कि पहली नजर में किसी को भी यह असली झड़प ही लगेगी. वीडियो में दोनों जानवर एक-दूसरे पर आक्रामक रूप से झपटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

कुत्ते और शेर के बीच होती है जबरदस्त फाइट

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खुले से मैदान में शेर और कुत्ता आमने-सामने खड़े हैं. शेर कुत्ते पर हमला करने की मोड में आता है, वहीं कुत्ता भी किसी बहादुर योद्धा की तरह पीछे हटने के बजाय डटकर मुकाबला करता है. दोनों के बीच जो फाइट होती है, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती. शेर दहाड़ता है, तो कुत्ता भी गुर्राता है और दोनों एक-दूसरे पर वार करते हैं.

वीडियो देख लोग क्या कह रहे हैं? 

इस वीडियो ने लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है और इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई लोग कुत्ते की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ शेर की ताकत का गुणगान कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक अहम सच्चाई सामने आई है, जो इस पूरे रोमांच को एक अलग ही मोड़ दे देती है.

एआई से बनाया गया है ये वीडियो

दरअसल, यह पूरा वीडियो असली नहीं है. यह एक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक की मदद से बनाया गया वीडियो है. वीडियो की बारीकी से जांच करने पर यह बात साफ होती है कि जानवरों की हरकतें पूरी तरह नेचुरल नहीं हैं. कुछ फ्रेम्स में ग्राफिक्स का अंतर भी साफ नज़र आता है.

ये भी पढ़ें- शेर और मगरमच्छ की नहीं देखी होगी ऐसी भिड़ंत, सामने जंगल से खतरनाक वीडियो

Wildlife Video Viral Viral Wildlife Video Wildlife Video Today Wildlife Video Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment