सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कुत्ते से प्यार जताते हुए नजर आता है, लेकिन कुछ ही पलों में यह भावुक मंजर एक खौफनाक मोड़ ले लेता है. वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति शांत भाव से खड़ा होता है, तभी एक कुत्ता उसके पास आता है. कुत्ते को देखते ही, शख्स प्यार से उसके सिर को सहलाने लगता है, जो इस दृश्य को और भी सौम्य और स्नेहपूर्ण बनाता है. शख्स कुत्ते से प्रेम भाव दिखाने में इतना मग्न हो जाता है कि उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं रहता कि कुछ ही देर में क्या होने वाला है.
अचानक बदल जाती है स्थिति
शुरुआती कुछ सेकंड्स में ऐसा लगता है कि कुत्ता भी इंसान के इस प्रेम का जवाब उतनी ही निष्ठा से दे रहा है. वह धीरे-धीरे व्यक्ति के और करीब आ जाता है, जैसे कि वह इस प्यार को महसूस कर रहा हो. लेकिन तभी अचानक एक ऐसा मोड़ आता है जिसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की होगी. कुछ ही पलों में, यह मासूम दिखने वाला कुत्ता व्यक्ति के ऊपर हमला कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हमला होते ही शख्स हड़बड़ाकर पीछे हटने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ते का आक्रामक रवैया उसे डरा देता है.
Tf just Happened?💀
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 6, 2024
pic.twitter.com/vnkmiP8peY
ये भी पढ़ें- ढाई लाख की टीशर्ट को लेकर पति-पत्नी के बीच भिड़ंत, हैरान कर देगा ये वीडियो!
वीडियो देख सभी ने जताई हैरानी
इस अप्रत्याशित घटना ने सोशल मीडिया यूजर्स को भी चौंका दिया है. लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इस तरह की घटनाओं से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं. कुत्तों के स्वाभाव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, जहां कुछ लोग इसे कुत्तों के स्वाभाविक रक्षात्मक व्यवहार का हिस्सा मान रहे हैं, तो कुछ इसे व्यक्ति की गलती करार दे रहे हैं कि उसने कुत्ते के साथ ठीक तरह से व्यवहार नहीं किया.
ये भी पढ़ें- आराम से सो सकते हैं 100 लोग, ये है दुनिया की सबसे बड़ी खाट!