/newsnation/media/media_files/2024/11/28/LtLoIoc1380MB8CUhXRH.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो आपको चौंका देगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आयाहै, जिसमें एक तेंदुआ कुत्ते पर अटैक कर देता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कुत्ते के ऊपर तेंदुए का अटैक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता आराम से घर के बाहर बैठा रहता है. आराम से बैठा हुआ कुत्ते को अंदाजा नहीं है कि उसके साथ कुछ सेकेंड में, ऐसा होने वाला है, जिसके बारे में उसने कल्पना भी नहीं की होगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते के ऊपर एक तेंदुआ अचानक से अटैक कर देता है. तेंदुआ एकदम अग्रेसिव मोड में होता है.
वो कुत्ते पर ऐसा हमला करता है, लगता है कि कुत्ते की ये आखिर दिन होगी लेकिन यहां तो पूरा गेम ही बदल जाता है. कुत्ता हार नहीं मानता है, वो आखिरी तक लड़ाई लड़ता है. वीडियो में देख सकते हैं कि कुत्ता लड़ता है औऱ तेंदुए को भागने के लिए मजबूर कर देता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) November 27, 2024
ये भी पढ़ें- "लड़कियां हो गई हैं तेज..." जब बुजुर्ग महिलाओं ने खोला ऐसा राज, देख सब हुए हैरान!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अकसर ऐसी घटनाएं, पहाड़ियों इलाकों में देखने को मिलते रहते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई कोई नॉर्मल कुत्ता होता है तो मारा जाता है. एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते ने फाइट की ये बड़ी बात है और तेंदुआ को भागने के लिए मजबूर कर देता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई इसलिए तो मैंने को नहीं चार-चार कुत्ते रखे हैं. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी है.
ये भी पढ़ें- "लड़कियां हो गई हैं तेज..." जब बुजुर्ग महिलाओं ने खोला ऐसा राज, देख सब हुए हैरान!