/newsnation/media/media_files/2025/12/31/viral-video-2025-12-31-20-15-06.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कैब ड्राइवर से सरेआम बहस कर रही है. ड्राइवर उससे किराया मांग रहा है, जबकि महिला यह कहते हुए इनकार करती नजर आती है कि वह 800 रुपये नहीं बल्कि सिर्फ 250 रुपये ही देगी. वीडियो में महिला का व्यवहार काफी आक्रामक दिखाई देता है.
महिला ने किया इनकार
वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि कैब ड्राइवर बार-बार अपने 250 रुपये मांग रहा होता है. वहीं महिला पैसे देने के बजाय तेजी से वहां से निकलने की कोशिश करती है. ड्राइवर भी पीछे-पीछे जाता है ताकि किसी तरह अपना किराया वसूल कर सके. इस दौरान महिला सड़क से गुजर रहे लोगों को रोककर अपनी बात रखने लगती है और किराए को लेकर सफाई देती नजर आती है.
महाराष्ट्र का बताया जा रहा है मामला
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना महाराष्ट्र की है. हालांकि, न्यूज नेशन इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में किसी स्थान या तारीख का स्पष्ट उल्लेख नहीं है, जिसके चलते इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कुछ महिलाएं कैब बुक करने के बाद पैसे नहीं देतीं और ड्राइवर से बदसलूकी करती हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया कि ऐसी घटनाओं से ड्राइवरों को कैसे सुरक्षा मिलेगी.
बहस का बना चर्चा का विषय
वीडियो सामने आने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लोग अलग-अलग राय रख रहे हैं. कुछ लोग ड्राइवर के समर्थन में हैं तो कुछ पूरे मामले की सच्चाई जानने की बात कर रहे हैं. फिलहाल, वीडियो के आधार पर ही लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है.
ये कैसा नारी सशक्तिकरण है ?
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) December 30, 2025
- स्त्री ने टैक्सी बुक की
- लेकिन टैक्सी वाले को बिना पैसा दिए चली गई
ड्राइवर ने पैसे मांगे तो स्त्री बोली- अबे चल निकल
इसके बाद अकड़ और एट्टीट्यूड देखिए
अगर ड्राइव ज़्यादा कुछ बोलता तो हेरैसमेंट का आरोप भी लग सकता था
pic.twitter.com/4DhNSu7NPP
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us