दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में क्या हुआ, सामने आया ये वीडियो

एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के बीच में एक होटल को ट्रोल कर दिया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Diljit's music concert viral video

दिलजीत म्यूजिक कॉन्सर्ट वीडियो वायरल (X)

सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों भारत म्यूजिक टूअर्स पर हैं, भारत के लगभग सभी राज्यों में उनके कॉन्सर्ट हो रहे हैं. उनके कॉन्सर्ट में लाखों फैंस आ रहे हैं, जबकि उनके कॉन्सर्ट के टिकट काफी महंगे हैं. इसके बाद भी उनके कॉन्सर्ट में खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है. इन सबके बीच उनके कॉन्सर्ट के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Advertisment

उन वीडियोज में कुछ ऐसे वीडियोज हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही दिलजीत का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर दिलजीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

दिलजीत ने क्या कह दिया?

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिलजीत गाना गा रहे हैं, इसी दौरान उनकी नजर एक ऐसी जगह पर पड़ती है जिसे देखते ही वह गाना बंद कर देते हैं. दिलजीत सीन को देखते ही रुक जाते हैं और हैरानी भरे नजरों से देखने लगते हैं. वो म्यूजिक को बंद करने के लिए इशारा करते हैं.

दिलजीत बोलते हैं, ये होटल के बालकनी में बैठे हैं. आपका तो बड़ा अच्छा व्यू है यार. ये तो होटल वाले गेम कर गए. विथआउट टिकट हां. ये कहते हुए वो फिर से गाना स्टार्ट करते हैं. इसमें सबसे फनी सीन तब होता है, जब दिलजीत होटल के तरफ इंशार करते हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के अहमदाबाद कॉन्सर्ट का है.

 

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे भाई, उस दिन उस होटल वालों ने अपने होटल का कई गुना ज्यादा किराया वसूला होगा.

एक यूजर ने लिखा कि होटल गुजराती है और उसने होटल की बालकनी के टिकट बेचे होंगे. एक यूजर ने लिखा, 'भाई, कुछ लोगों ने देख लिया तो क्या हुआ?' एक यूजर ने लिखा कि भाई दिलजीत साहब मजा आ गया. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी राय दी है.

ये भी पढ़ें- छत पर लड़की को डांस करते देख युवक ने बालकनी से ही कर दी ऐसी हरकत

Viral Khabar Viral News viral news in hindi Viral Video Viral Khabar Update Actor Diljit Dosanjh Viral Khabar Today Diljit Dosanjh
      
Advertisment