/newsnation/media/media_files/2025/06/23/digital-prisoner-kids-viral-video-2025-06-23-13-59-53.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है इस वीडियो में एक बच्चा जमीन पर बैठा हुआ दिखता है, जो पूरी तरह से मोबाइल में डूबा हुआ है. हैरानी की बात यह है कि बच्चे के शरीर पर सैकड़ों मक्खियां बैठी हुई हैं, लेकिन वह बिल्कुल भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहा. ऐसा लग रहा है मानो वह अपने आसपास की दुनिया से पूरी तरह कट चुका है.
क्या बच्चा हो गया है डिजिटल कैदी?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे का पूरा ध्यान सिर्फ मोबाइल स्क्रीन पर है. उसके चेहरे, हाथ, यहां तक कि पैरों पर भी मक्खियां जमा हो चुकी हैं, लेकिन वह न उन्हें हटाता है, न ही किसी तरह की प्रतिक्रिया देता है. दावा किया जा रहा है कि यह बच्चा ‘डिजिटल कैदी’ बन चुका है, यानी उसे मोबाइल की लत इस कदर लग चुकी है कि अब वह अपने शरीर पर हो रही असहजता को भी महसूस नहीं कर पा रहा है.
हेल्थ एक्सपर्टों की उड़ी नींद
हेल्थ एक्सपर्ट इस वीडियो को एक गंभीर संकेत मान रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों में मोबाइल और स्क्रीन टाइम की लत अब मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर बुरा असर डाल रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने इसे आज के अभिभावकों के लिए एक चेतावनी करार दिया है.
भविष्य के लिए खतरा
यह वीडियो एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. क्या हम अपने बच्चों को तकनीक के हवाले कर दिए हैं? क्या माता-पिता की व्यस्तता और लापरवाही बच्चों को ऐसे भयावह डिजिटल दुनिया में धकेल रही है, जहां उनका मानसिक संतुलन तक बिगड़ रहा है? बच्चों को स्क्रीन से दूर रखना अब सिर्फ ऑप्शन नहीं बल्कि आवश्यकता बन गया है. अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो ये आदतें भविष्य में गंभीर मानसिक बीमारियों का रूप ले सकती हैं.
ऐसे इसका समाधान क्या है?
- बच्चों को समय देना चाहिए
- आउटडोर एक्टिविटी को बढ़ावा देना चाहिए
- मोबाइल का सीमित और निगरानी में यूज करने के लिए दें
- डिजिटल डिटॉक्स का प्रैक्टिस