क्या ट्रंप ने डुप्लीकेट पुतिन ने कर ली मुलाकात, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात ने एक और मामले को तूल दे दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर ये चर्चाएं हो रही हैं कि ट्रंप ने जिस पुतिन से मुलाकात की है वह ओरिजनल नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट थे. यानी बॉडी डबल.

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात ने एक और मामले को तूल दे दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर ये चर्चाएं हो रही हैं कि ट्रंप ने जिस पुतिन से मुलाकात की है वह ओरिजनल नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट थे. यानी बॉडी डबल.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
trump met duplicate putin video viral

Duplicate Putin Video: 15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अलास्का में हुई मुलाकात ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से हुई बातचीत की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. यह माना जा रहा था कि बैठक के दौरान यूक्रेन युद्ध, नाटो विस्तार और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. हालांकि ये बातचीत लगभग बेनतीजा ही साबित हुई है. वहीं इस मुलाकात ने एक और मामले को तूल दे दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर ये चर्चाएं हो रही हैं कि ट्रंप ने जिस पुतिन से मुलाकात की है वह ओरिजनल नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट थे. यानी बॉडी डबल. 

पुतिन या हमशक्ल? सोशल मीडिया पर भ्रम और बहस

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब दावा वायरल हो रहा है कि अलास्का में ट्रंप से मुलाकात करने वाला शख्स पुतिन नहीं था, बल्कि उनका बॉडी डबल यानी हमशक्ल था. कुछ यूजर्स ने वीडियो और तस्वीरों के आधार पर दावा किया है कि इस पुतिन की चेहरे की बनावट, गालों की मोटाई, और मुस्कान का अंदाज़ आम तौर पर देखे गए पुतिन से अलग था. 

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, "ये पुतिन बिल्कुल अलग लग रहा है- गाल फूले हुए, हेयरलाइन बदली हुई और हावभाव ज़्यादा दोस्ताना हैं." वहीं एक अन्य यूजर ने तो यह तक कह डाला कि, "ये तो पुतिन का बॉडी डबल नंबर 5 लगता है, जो उत्तर कोरिया में किम से मिलने भी गया था." इस तरह के आरोपों ने साजिश थ्योरी को हवा दे दी है. 

थ्योरी के पीछे का 'तर्क' और भ्रम

इस थ्योरी को समर्थन देने वाले लोगों का कहना है कि पुतिन आमतौर पर गंभीर और सख्त रवैये में दिखते हैं, जबकि अलास्का में दिखे पुतिन की बॉडी लैंग्वेज असामान्य रूप से हंसमुख और आत्मविश्वास से भरपूर थी. कुछ यूजर्स ने पुतिन की हेयरलाइन, कानों की बनावट और आंखों की गहराई तक पर विश्लेषण करना शुरू कर दिया है. यही नहीं कुछ यूजर्स ने पुतिन की बॉडी लैंग्वेज यानी हाव भाव पर भी संदेह जताया.  हालांकि, अभी तक इन दावों को साबित करने वाला कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है और न ही क्रेमलिन या व्हाइट हाउस ने इस तरह की थ्योरी पर कोई टिप्पणी की है. 

बता दें कि पुतिन के बॉडी डबल्स के इस्तेमाल की थ्योरी कोई नई नहीं है. पहले भी कई बार यह दावा किया गया है कि राष्ट्रपति पुतिन की जगह अलग-अलग सार्वजनिक कार्यक्रमों में हमशक्ल भेजे जाते हैं, खासकर उनकी सेहत या सुरक्षा को लेकर सवाल उठने पर। हालांकि, इन बातों की कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. 

नोट- न्यूज नेशन इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

Donald Trump viral news in hindi Trump-Putin Meet Trump-Putin talks Vladimir Putin body double Vladimir Putin Duplicate Video
Advertisment