/newsnation/media/media_files/2025/08/16/trump-met-duplicate-putin-video-viral-2025-08-16-16-17-43.jpg)
Duplicate Putin Video: 15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अलास्का में हुई मुलाकात ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से हुई बातचीत की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. यह माना जा रहा था कि बैठक के दौरान यूक्रेन युद्ध, नाटो विस्तार और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. हालांकि ये बातचीत लगभग बेनतीजा ही साबित हुई है. वहीं इस मुलाकात ने एक और मामले को तूल दे दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर ये चर्चाएं हो रही हैं कि ट्रंप ने जिस पुतिन से मुलाकात की है वह ओरिजनल नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट थे. यानी बॉडी डबल.
पुतिन या हमशक्ल? सोशल मीडिया पर भ्रम और बहस
सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब दावा वायरल हो रहा है कि अलास्का में ट्रंप से मुलाकात करने वाला शख्स पुतिन नहीं था, बल्कि उनका बॉडी डबल यानी हमशक्ल था. कुछ यूजर्स ने वीडियो और तस्वीरों के आधार पर दावा किया है कि इस पुतिन की चेहरे की बनावट, गालों की मोटाई, और मुस्कान का अंदाज़ आम तौर पर देखे गए पुतिन से अलग था.
He is not real putin , must be some doppelganger look at his body language. Putin Fooled trump into believing that. pic.twitter.com/pVeOjLCMZW
— Adarsh Kashyap (@iadarshkashyap) August 16, 2025
And Putin sent his double… Trump should be irate for making him look stupid.
— ✙ Brïꑭ2.0 ✙ 🇺🇸🇵🇱🇮🇹🇮🇪 🇨🇦🤝🇺🇦 (@BS22Take2) August 15, 2025
How to tell?
1. Putin doesn’t touch people
2. Putin doesn’t smile
3. His double’s chin and forehead slope is different from Putin.
4. Different posture
5. No Neck compared to Putin@GOP@TheDemocrats… https://t.co/G4kTYXL7B1
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, "ये पुतिन बिल्कुल अलग लग रहा है- गाल फूले हुए, हेयरलाइन बदली हुई और हावभाव ज़्यादा दोस्ताना हैं." वहीं एक अन्य यूजर ने तो यह तक कह डाला कि, "ये तो पुतिन का बॉडी डबल नंबर 5 लगता है, जो उत्तर कोरिया में किम से मिलने भी गया था." इस तरह के आरोपों ने साजिश थ्योरी को हवा दे दी है.
थ्योरी के पीछे का 'तर्क' और भ्रम
इस थ्योरी को समर्थन देने वाले लोगों का कहना है कि पुतिन आमतौर पर गंभीर और सख्त रवैये में दिखते हैं, जबकि अलास्का में दिखे पुतिन की बॉडी लैंग्वेज असामान्य रूप से हंसमुख और आत्मविश्वास से भरपूर थी. कुछ यूजर्स ने पुतिन की हेयरलाइन, कानों की बनावट और आंखों की गहराई तक पर विश्लेषण करना शुरू कर दिया है. यही नहीं कुछ यूजर्स ने पुतिन की बॉडी लैंग्वेज यानी हाव भाव पर भी संदेह जताया. हालांकि, अभी तक इन दावों को साबित करने वाला कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है और न ही क्रेमलिन या व्हाइट हाउस ने इस तरह की थ्योरी पर कोई टिप्पणी की है.
Putin literally sent his body double to meet Trump. 😁 pic.twitter.com/xIWYr954cQ
— Digvijeay (@Digvijeay) August 16, 2025
बता दें कि पुतिन के बॉडी डबल्स के इस्तेमाल की थ्योरी कोई नई नहीं है. पहले भी कई बार यह दावा किया गया है कि राष्ट्रपति पुतिन की जगह अलग-अलग सार्वजनिक कार्यक्रमों में हमशक्ल भेजे जाते हैं, खासकर उनकी सेहत या सुरक्षा को लेकर सवाल उठने पर। हालांकि, इन बातों की कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.
नोट- न्यूज नेशन इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.