बाप रे बाप! पाकिस्तानियों के बीच धुरंधर मूवी का गजब का क्रेज, देखकर बोले- 'भाई क्या फिल्म है'

धुरंधर मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. भारत ही नहीं, पाकिस्तान में भी दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. एक वायरल वीडियो में पाकिस्तानी युवक-युवतियां फिल्म देखकर उसकी जमकर तारीफ करते दिखे.

धुरंधर मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. भारत ही नहीं, पाकिस्तान में भी दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. एक वायरल वीडियो में पाकिस्तानी युवक-युवतियां फिल्म देखकर उसकी जमकर तारीफ करते दिखे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video (61)

पाकिस्तानी रिएक्शन ऑन धुरंधर Photograph: (X)

धुरंधर मूवी इन दिनों सोशल मीडिया पर जिस तरह छाई हुई है, वैसा पहले किसी फिल्म के साथ कम ही देखा गया है. खास बात यह है कि फिल्म की चर्चा केवल भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि पाकिस्तान में भी इसके प्रति गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें कुछ पाकिस्तानी युवक और युवतियां धुरंधर फिल्म देखने जाते दिखाई देते हैं. वीडियो में वे थिएटर के अंदर और बाहर दोनों जगह फिल्म को लेकर गजब का जोश दिखाते हैं.

Advertisment

एक युवक वीडियो में कहता है कि यह फिल्म उसके शहर पर आधारित है, इसलिए उसका इसे देखना जरूरी था. वहीं एक युवती फिल्म देखने के बाद थिएटर से निकलते ही कहती है कि उसने आज तक इतनी शानदार फिल्म नहीं देखी. यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है और लोग हैरान हैं कि पाकिस्तानी दर्शक भारतीय फिल्म की इस तरह खुले तौर पर तारीफ कर रहे हैं.

पाकिस्तानी दर्शकों की भरपूर प्रशंसा

वीडियो में युवती अपने दोस्तों से भी पूछती है कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. जवाब में दूसरी युवती कहती है कि सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है. वह रणवीर सिंह को अपना पसंदीदा बताते हुए कहती है कि उन्होंने वाकई ‘खतरनाक’ एक्टिंग की है. एक अन्य युवक कहता है कि फिल्म इंडिया-पाकिस्तान पर आधारित नहीं है, इसलिए इसे ओपन माइंड के साथ देखना चाहिए.

एक और पाकिस्तानी युवक यह कहते हुए नजर आता है कि फिल्म उसके शहर पर बनाई गई है और जो दिखाया गया है, वह बिल्कुल सही दिखाया गया है. हालांकि कुछ दर्शक यह भी कहते हैं कि वीडियो में दिखाई गई लोकेशन पाकिस्तान जैसी नहीं लगती, परन्तु वीडियो में व्यक्त प्रशंसा ने फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है.

क्या है पाकिस्तान से फिल्म का कनेक्शन? 

धुरंधर फिल्म की कहानी पाकिस्तान के कराची शहर के ल्यारी इलाके की गैंगवार, पुलिस ऑपरेशन और भारतीय खुफिया एजेंसियों की भूमिका पर आधारित है. कराची का ल्यारी इलाका दो दशकों से चली आ रही गैंगवार, फुटबॉल प्रेम और सांस्कृतिक विविधता के लिए प्रसिद्ध रहा है. फिल्म में इस इलाके की जटिलताओं, आपसी संघर्षों और राजनीतिक-सामाजिक परतों को सिनेमाई अंदाज में प्रस्तुत किया गया है.

इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो पहले ‘उरी’ जैसी सफल और चर्चित फिल्म बना चुके हैं. धुरंधर में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार हैं, जिनकी अभिनय क्षमता के कारण फिल्म और प्रभावी बन जाती है.

सीमाओं के पार पहुंची फिल्म की गूंज

धुरंधर की लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि अच्छी कहानी और दमदार प्रस्तुति सीमाओं से परे जाकर दर्शकों को जोड़ने की क्षमता रखती है. पाकिस्तानी दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने फिल्म को लेकर उत्साह को और बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा यह वीडियो फिल्म की सफलता का अहम संकेत माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही धुरंधर की 'आंधी', 250 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

bollywood
Advertisment