New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/23/lMwCuTVoxE6Md0rJy4LH.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जोअपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो आज दिनभर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो आज सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थकों के द्वारा खुब शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस नजर आ रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि वो सदन में खड़े होकर बोल रहे हैं. डिप्टी सीएम बोलते हैं कि मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना. मैं समंदर हूं. लौटकर वापस आऊंगा. ये बात उन्होंने आज से ठीक पांच साल पहले सदन में खड़े होकर कही थी.
डिप्टी सीएम ने ये बात 1 दिसंबर 2019 को कही थी और आज 23 नवंबर को वो सही साबित हो गई है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह से जीत हासिल की है, वह पिछले चार दशकों में इतने बड़े अंतर से किसी ने नहीं जीत दर्ज की है. इस वीडियो को वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं, समय एक जैसा नहीं रहता है और डिप्टी सीएम ने प्रूव कर दिया. कुछ लोगों ने कहा कि ये जीत उप मुख्यमंत्री फडणवीस को जाता है, उन्होंने ये साबित कर दिया है कि हम समंदर हैं.
मेरा पानी उतरता देख
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) November 23, 2024
मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना
मैं समंदर हूँ
लौटकर वापस आऊँगा ! : देवेंद्र फड़नवीस (1 दिसंबर 2019)
आज ठीक 5 साल बाद इन्होंने जो कहा था वो कर दिया। pic.twitter.com/b87164dEqO
ये भी पढ़ें- PM Modi ने इटली की Prime Minister Giorgia Meloni को दिया ऐसा तोहफा, हुईं गदगद!
खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र में एनडीए ने 229 सीटें जीतकर बढ़त बना ली है. जिसमें अकेले बीजेपी ने 132 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं इंडिया ब्लॉक ने 46 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. इस आंकड़े के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि एनडीए आसानी से महाराष्ट्र में सरकार बना लेगी. हालांकि, यह साफ नहीं है कि इस बार सीएम कौन बनेगा. एकनाथ शिंदे रहेंगे या कोई और?
अगले सीएम बनने की बधाई दे दिया जाए?#MaharashtraElectionResults #MaharashtraAssemblyElections2024 #ElectionResults pic.twitter.com/9ltrRmzAjl
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) November 23, 2024
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बुरी हार के बाद ये क्या करने लगे नेता जी, देख नहीं हो रहा है यकीन!