/newsnation/media/media_files/2025/05/24/e0IqSxpzko7AQYKYercJ.jpg)
Desi Jugaad: आप लोगों ने देशभर में अलग-अलग जगहों पर की तरह के देसी जुगाड़ देखे होंगे. इस तरह के देसी जुगाड़ों के वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. फिर चाहे वह गर्मी में पंखे का इंतजाम हो या फिर कपड़े धोने का कोई देसी तरीका. यही नहीं स्कूटर से रिक्शा बनाना हो या फिर बाइक पर पूरा घर चलाना हो, लोगों ने अपनी-अपनी तरह के जुगाड़ बना रखे हैं. कई बार ऐसे जुगाड़ हमारे दैनिक जीवन में काफी काम के भी साबित होते हैं. ऐसे ही एक देसी जुगाड़ का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पानी की एक छोटी से बॉटल आपके पूरे कमरे में रोशनी फैला देती है.
घर में रोशनी कर देगी पानी बॉटल
गर्मियों के दिन चल रहे हैं. ऐसे में लाइट जाना आम बात होता है. लेकिन लाइट जाने के बाद भी आप इनवर्टर पर कितना डिपेंड रहेंगे. खास तौर पर लोअर मीडिल क्लास तो इनवर्टर लेते ही नहीं हैं. ऐसे में एक देसी जुगाड़ आपको घर में रोशनी करने में मदद कर सकता है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पानी की एक बॉटल से आप पूरे कमरे को रौशन कर सकते हैं.
महिला का देसी जुगाड़ वायरल
इस वीडियो को एक महिला ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. Chanda_and_family_vlog नाम के अकाउंट से साझा किए गए इस वीडियो में महिला बता रही है कि एक पानी बोतल के जरिए आप अपने कमरे में रोशनी कर सकते हैं. इसके लिए एक पारदर्शी बोतल में पानी भरा जाता है और फिर इस बोतल को एक मेज पर रखा जाता है.
इस वीडियो में आगे देखेंगे तो पता चलेगा कि इस पानी की बोतल को मोबाइल फ्लैश यानी मोबाइल में जल रही टॉर्च को ऑन करके उस पर रख दिया जाता है. ऐसा करते ही पूरे कमरे में रोशनी आ जाती है. एक फ्लैश लाइट पर पानी की बोतल रखने से पूरा कमरा ही रौशन हो जाता है.
वायरल वीडियो पर आ रहे कमेंट
इस वायरल वीडियो पर कई तरह के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. यही नहीं लोग अपने कमेंट में इस महिला के देसी जुगाड़ की तारीफ भी कर रहे हैं. लोगों एक दूसरे को इस जुगाड़ को आजमाने के लिए भी कह रहे हैं.