/newsnation/media/media_files/2025/09/06/delhi-metro-viral-video-of-two-women-fighting-each-other-2025-09-06-09-50-53.jpg)
Viral Video
Viral: सोशल मीडिया….एक ऐसा प्लेटफॉर्म, जहां कब क्या वायरल हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता है. सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल हो जाता है. जैसे- कभी कप्ल्स की वायरल वीडियो तो कभी जानवरों की वीडियो वायरल हो जाती है. कभी दो लोगों में मारपीट की वीडियो वायरल हो जाती है तो कभी ग्रुप लड़ाई. सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो की वीडियोज भी खूब वायरल होती है.
कुछ वीडियोज जो ऐसी होती है, जिन्हें देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा. वहीं कुछ वीडियोज आपको हैरान कर देती है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली कुछ वीडियोज आपको सोचने के लिए मजबूर कर देंगी तो कुछ वीडियो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी.
दिल्ली मेट्रो का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इस दौरान, दिल्ली मेट्रो की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, वीडियो में दो महिलाएं मेट्रो के अंदर लड़ रही हैं. दोनों एक-दूसरे पर जोर-जोर से चिल्ला रही हैं. पूरे बहस की वजह पता है. नहीं तो आइये जानत हैं….
जानें, वायरल वीडियो में क्या है
वीडियो में हो रही लड़ाई की वजह बहुत छोटी सी है. सीट की वजह से शुरू हुई बहस धीरे-धीरे हाथापाई तक पहुंचने वाली थी, हालांकि महिला पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप करके मामला शांत करवाया. पुलिस ने दोनों महिलाओं को समझाया बावजूद दोनों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था और दोनों महिलाएं झगड़ रहीं थीं. घटना का वीडियो आसपास के लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो धीरे-धीरे वायरल हो गई.
Kalesh b/w 2 ladiez inside delhi metro over a seat issue.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 30, 2025
pic.twitter.com/P8Kkad2Ncx
पास ही बैठे यात्रियों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे "सीट वॉर" बता रहा है तो कोई इसे दिल्ली मेट्रो का आम नजारा कह रहा है.
वीडियो को 84 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा
घटना की वीडियो को घर के कलेश नाम के एक एक्स हैंडल द्वारा पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 84 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर 941 लाइक और 70 से ज्यादा रिपोस्ट है. 72 लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है. लोगों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में तो ये आम बात है.