सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली मेट्रो में बहसबाजी देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली मेट्रो में होती जमकर बहसबाजी
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि मेट्रो के अंदर एक शख्स एक इंसान के ऊपर भड़क जाता है. वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों शख्स आपस में लगातार लड़ रहे होते हैं. दोनों के बीच काफी दर तक बहस होती है. दोनों के बीचबहस क्यों होती है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो में ऐसा पहली बार नहीं देखा गया है. मेट्रो में ऐसा कोई दिन नहीं है, जहां पर मारपीट और वाद-विवाद कॉमन हो गया है.
ये भी पढ़ें- थार की छत पर मिट्टी लादकर युवक करने लगा गुंडागर्दी, वीडियो देख हिल गया लोगों का दिमाग
वीडियो देख लोगों क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में दिल्ली मेट्रो में यात्रा करना इतना आसान नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो में मारपीट तो होना कॉमन है भाई, एक यूजर ने लिखा कि भाई मारपीट और बहस होना, इन सब पर पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती है. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई यहां मारपीट, डांस, संगीत, और भी बहुत कुछ देखने को मिल जाता है. दिल्ली मेट्रो पूरे भारत में फेमस है.
ये भी पढ़ें- युवक ने की सरेआम Kiss करने की हिम्मत, फिर जो हुआ, देख नहीं भूलेंगे आप!
ये भी पढ़ें- खुद बंदर ने कर दिया प्रूव....हम हैं इंसानों के पूर्वज, वायरल हो रहा है ये वीडियो