/newsnation/media/media_files/2025/08/06/deer-amazing-jump-video-2025-08-06-11-41-03.jpg)
Deer Amazing jumping video: सोशल मीडिया पर हमें आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो हमें चौंका देता है. कई बार तो ऐसी तस्वीरें, विचार या फिर वीडियो सामने आ जाते हैं जिन पर एक बार में यकीन करना भी मुश्किल होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में आप हिरण की एक छलांग देखेंगे जो शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी. दरअसल जंगल में जानवरों का अद्भुत रूप देखने को मिल जाता है. कई बार शिकार से बचने तो कई बार अपनी मस्ती के चलते जानवर यहां पूरी आजादी के साथ जो चाहे वह करते हैं. आइए देखते हैं इस वायरल वीडियो को.
जब हिरण ने लगा दी ऐसी छलांग
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी मर्जी की चीजें शेयर करते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जंगल का एक पहाड़ी इलाका है. जहां एक से एक हिरण ऐसी छलांग लगाता है जिसे देखकर आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे.
दरअसल पलक झपकते ही ये हिरण आंखों से ओझल हो जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं हिरण अपने साथी के साथ एक पहाड़ी से दूसरी ओर जा रहा होता है. उसका साथी जब तक समझ पाता वह पहाड़ी से ऐसी छलांग लगाता है कि साथ भी हक्का बक्का रह जाता है.
वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट
इस वीडियो को यूट्यूब के @SameerIG नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट भी सामने आए हैं. एक यूजर @krishnasoni-y2y ने लिखा- राणा ने सोचा इस पार, जब तक चेतक था उस पार, वहीं एक अन्य यूजर ने इस छलांग की तुलना जापान की बुलेट ट्रेन से कर डाली. यूजर लिखा इस छलांग ने तो बुलेट ट्रेन को भी फेल कर दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा- जिंदगी है कोई अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा है. वहीं एक ओर यूजर ने लिखा- इतना ताकत किसी नॉर्मल जानवर में...यकीन नहीं होता.
यह भी पढ़ें - टाइगर के बच्चे पर अटैक कर देता है मगरमच्छ, फिर जो हुआ उसका वीडियो हो रहा वायरल