/newsnation/media/media_files/2025/04/23/DMNmLBdls0zKFzBcB3JQ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Pahalgam Terrorist Attack: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद एक तस्वीर पूरे देश को झकझोर रह दी है. इस तस्वीर में एक नवविवाहित महिला, जिसकी कलाई पर शादी के ‘चूड़ा’ अभी भी चमक रहे हैं, अपने पति के शव को गोद में लिए बैठी है. बताया जा रहा है कि यह न्यूली कपल अपने हनीमून पर पहलगाम आया था, जब यह भयावह हमला हुआ.
एक वायरल वीडियो में महिला की दर्दभरी पुकार सुनी जा सकती है, “हम भेलपुरी खा रहे थे जब वे आए. उन्होंने मेरे पति को गोली मार दी. कृपया मेरे पति को बचा लीजिए!” यह दृश्य सोशल मीडिया पर दुख, गुस्से और सदमे की लहर ले आया है.
पर्यटन पर लगा जोरदार धक्का
इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है. श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्थित टॉप होटलों में बड़े पैमाने पर बुकिंग्स रद्द हो रही हैं. गुलमर्ग का ख्यातिप्राप्त ‘द खैबर हिमालयन रिजॉर्ट’, जो सामान्यतः 6 महीने पहले तक फुल बुक रहता है, अब 95% खाली है. होटल और रिजॉर्ट्स ने मजबूरी में अपने रूम रेट्स में भारी कटौती कर दी है.
धर्म पूछकर मारी गोली
इस हमले में बचे हुए लोगों के अनुसार, हमलावर सेना की वर्दी में थे और उनकी संख्या लगभग छह थी. उन्होंने पर्यटकों से नाम पूछे, इस्लामी आयतें पढ़ने को कहा, और फिर बहुत पास से गोली मार दी. घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने बताया, “हम शांति से बैठे थे, तभी वे आए… मेरे पति को सिर में गोली मारी, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो मुस्लिम नहीं थे.” हमले की जगह, बैसरन घास का मैदान, जो पहलगाम से करीब 7 किमी दूर है, सिर्फ पैदल या घोड़े से पहुंचा जा सकता है.
नौसेना अधिकारी सहित कई पर्यटक मारे गए
मारे गए लोगों में भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल भी शामिल हैं, जिनकी शादी हाल ही में 16 अप्रैल को हुई थी. वे कोच्चि में तैनात थे और पत्नी के साथ हनीमून पर थे. इसके अलावा नेपाल और UAE के दो विदेशी नागरिक भी इस हमले में मारे गए.