कह सकते हैं दुनिया का खतरनाक स्टंट, क्रेन से सीधे कूदा और गई जान

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इस वीडियो में एक युवक खतरनाक स्टंट करता है, जो फेल हो जाता है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इस वीडियो में एक युवक खतरनाक स्टंट करता है, जो फेल हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral stunt video (5)

स्टंट वीडियो वायरल Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को दंग कर दिया है. इस वीडियो में एक युवक बेहद खतरनाक स्टंट करने की कोशिश करता है, लेकिन उसका यह प्रयास उसकी जान पर भारी पड़ जाता है.

ऊंचाई के साथ कूदता है युवक

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक एक ऊंची क्रेन के ऊपर चढ़ा होता है. क्रेन की ऊंचाई इतनी अधिक है कि नीचे खड़ी भीड़ भी सांसें थामकर इस नजारे को देख रही होती है. नीचे बर्फ से जमी नदी का एक छोटा सा हिस्सा खोदा गया है, जिसे स्टंट के लिए तैयार किया गया था. युवक का इरादा था कि वह क्रेन से सीधा इसी बर्फीले होल में छलांग लगाएगा और पानी में समा जाएगा. 

युवक का स्टंट हो जाता है फेल

कूदने से पहले युवक ऊपर से बर्फ का टुकड़ा उस होल की ओर फेंकता है ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि छलांग सही जगह पर पड़ेगी. बर्फ का टुकड़ा सीधे होल में गिरता है और सबको लगता है कि स्टंट सफल रहेगा. लेकिन जैसे ही युवक ने छलांग लगाई, सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं. युवक का निशाना चूक गया और वह पानी के गड्ढे में गिरने के बजाय बगल में जमी हुई बर्फ पर आ गिरा. 

शख्स बुरी तरह से हो जाता है घायल

टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते वह बुरी तरह चोटिल हो गया. वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि हादसा बेहद गंभीर था और उसकी हालत नाजुक हो सकती है. कई लोग तो यह तक कह रहे हैं कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई होगी, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इस तरह के खतरनाक स्टंट को पागलपन बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि यह जिंदगी के साथ खिलवाड़ है. वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि कुछ सेकंड के रोमांच के चक्कर में इंसान अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा देता है.

ये भी पढ़ें- Viral Rat Dance Video : युवक ने चूहे से कराया खतरनाक डांस, देख लोगों को भी नहीं हुआ यकीन!

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video Viral News Viral
Advertisment