/newsnation/media/media_files/2025/02/07/KlADrsvnGTzcaIyfQYsc.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ हैरान करने वाले होते हैं तो कुछ दिलचस्प भी. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. इस वीडियो में एक युवती ट्रेन के दरवाजे पर खतरनाक स्टंट करते हुए डांस कर रही है. युवती अपनी जान की परवाह किए बिना चलती ट्रेन के गेट पर खड़ी होकर थिरक रही है.
वीडियो में दिखा खतरनाक नजारा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन तेज रफ्तार में चल रही है और युवती गेट के किनारे खड़े होकर डांस कर रही है. ट्रेन के गेट पर लटककर डांस करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन यह युवती बिना किसी डर के अपने स्टंट में व्यस्त है. इस दौरान ट्रेन की खिड़कियों से झांकते अन्य यात्री भी नजर आ रहे हैं, जो हैरानी से इस नजारे को देख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे ‘बेवकूफी भरा’ स्टंट बता रहे हैं, तो कुछ इसे लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका कह रहे हैं. कई यूजर्स ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे रेलवे नियमों का उल्लंघन बताया है.
एक यूजर ने लिखा, “यह केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अपनी जान को खतरे में डालने जैसा है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “सोशल मीडिया के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं.”
रेलवे प्रशासन कर सकता है कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे अधिकारियों ने ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की है. अगर यह वीडियो रेलवे अधिकारियों तक पहुंचता है, तो इस युवती पर कार्रवाई हो सकती है. रेलवे कानून के तहत ट्रेन में लापरवाही और खतरनाक हरकत करने पर जुर्माना और जेल की सजा का भी प्रावधान है.
सोशल मीडिया पर स्टंट करने का खतरनाक ट्रेंड
यह पहला मामला नहीं है, जब किसी ने ट्रेन या सड़क पर स्टंट कर वायरल होने की कोशिश की हो. पहले भी कई युवाओं को सोशल मीडिया के लिए खतरनाक स्टंट करते देखा गया है, जिसमें कई बार हादसे भी हो चुके हैं. प्रशासन लगातार लोगों को ऐसे स्टंट न करने की चेतावनी देता है, लेकिन फिर भी कुछ लोग जान जोखिम में डालकर इस तरह की हरकतें करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- युवक की गोद में बैठकर कार चला रही थी रशियन गर्ल, तभी सड़क पर हो गया हादसा!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us