युवक का खतरनाक चाकू वाला स्टंट, देख लोगों ने कहा- पेट के लिए करना पड़ता है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहा है. इस स्टंट को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहा है. इस स्टंट को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
stunt video (1)

स्टंट वीडियो वायरल Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपने मुंह में चाकू दबाए खड़ा है. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि युवक उसी चाकू की नोक पर एक और चाकू को बैलेंस करता दिखता है. इस खतरनाक करतब को देखकर लोग दंग रह गए हैं और इसे पूरी तरह जानलेवा बताया जा रहा है.

Advertisment

ये तो स्टंट जानलेवा है

वीडियो में साफ नजर आता है कि युवक बेहद सावधानी के साथ स्टंट करता है. मुंह में पकड़े गए चाकू की धार ऊपर की ओर होती है और उसकी नोक पर दूसरा चाकू टिकाया होता है. युवक अपने संतुलन और धैर्य से उस चाकू को गिरने नहीं देता. हालांकि देखने वालों के मन में यही सवाल आता रहा कि अगर एक पल के लिए भी उसका बैलेंस बिगड़ जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. चाकू सीधा युवक के चेहरे या गले पर चोट कर सकता था और जान तक ले सकता था.

ऐसे स्टंट होते हैं काफी खतरनाक

ऐसे स्टंट पूरी तरह बैलेंस और कंट्रोल पर आधारित होते हैं. लेकिन जरा सी लापरवाही, शरीर का कांपना या किसी बाहरी आवाज का असर भी इसे असफल बना सकता है. यही वजह है कि लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने इसे खतरनाक लेकिन अद्भुत बताया, तो कई लोगों ने युवक की लापरवाही पर नाराजगी जताई.

ऐसे स्टंट होते हैं रोमांचक

इस तरह के स्टंट दिखने में भले ही रोमांचक लगते हों, लेकिन ये सीधे तौर पर जिंदगी के लिए खतरा होते हैं. कलाकार अगर प्रशिक्षित भी हो, तब भी खतरा टलता नहीं है. खासकर धारदार हथियारों के साथ किया गया स्टंट कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है.

रेलवे ट्रैक, ऊंची इमारतों या धारदार चीज़ों से जुड़े स्टंट सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. कई बार लोग इन खतरनाक हरकतों की नकल करने की कोशिश में अपनी जान तक गंवा बैठते हैं. 

नोट- न्यूज नेशन ऐसे स्टंट को बिल्कुल भी बढ़ावा या समर्थन नहीं करता है. 

Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral Khabar Update
Advertisment