/newsnation/media/media_files/2025/08/07/snake-attack-on-puppy-2025-08-07-20-05-26.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है. हर दिन इंटरनेट पर कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है जो लोगों को चौंका देता है, हैरान कर देता है और कई बार भावुक भी कर जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जहरीला कोबरा और मासूम सा कुत्ते का बच्चा आमने-सामने नजर आते हैं.
अचानक आमने-सामने हुए कोबरा और कुत्ते का बच्चा
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोबरा और कुत्ते का छोटा सा बच्चा एक ही जगह पर होते हैं. वीडियो की शुरुआत में लगता है कि कोबरा कुत्ते के बच्चे पर हमला करने वाला है. उसकी फन फैलाए हुए मुद्रा और सतर्क चाल देखकर यही प्रतीत होता है कि वह हमला करेगा. लेकिन ठीक उसी पल कुछ ऐसा होता है, जो हर किसी को हैरान कर देता है.
कोबरा अचानक रुक जाता है और हमला नहीं करता. वह कुत्ते के बच्चे को छोड़कर वहां से दूसरी दिशा में मुड़ जाता है. वहीं, डरा-सहमा कुत्ते का बच्चा एक कोने में दुबका रहता है और किसी तरह खुद को बचाए रखने की कोशिश करता है.
वीडियो ने बढ़ाया दर्शकों का दिलचस्पी और दया
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. एक यूजर ने लिखा, “मुझे कुत्ते के बच्चे के लिए दया आ रही है, वो कितना डरा हुआ था.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “भाई साहब, ये तो सच में कुछ भी हो सकता है. कोबरा और पिल्ले का आमना-सामना पहली बार देखा है.”
कुछ लोगों ने इस वीडियो को प्रकृति का अद्भुत उदाहरण बताया, जहां एक जहरीला सांप भी करुणा दिखा सकता है. वीडियो में किसी भी तरह की हिंसा या नुकसान नहीं होता, लेकिन जो सस्पेंस और थ्रिल है, वो लोगों को अंत तक बांधे रखता है.
क्या सीखा जा सकता है?
यह वीडियो भले ही कुछ सेकंड का हो, लेकिन यह दिखाता है कि प्रकृति में कभी-कभी सबसे अप्रत्याशित चीजें भी देखने को मिलती हैं. यह हमें यह भी सिखाता है कि हर प्राणी में करुणा और संवेदना हो सकती है चाहे वह इंसान हो या कोबरा जैसा खतरनाक जीव.
ये भी पढ़ें- वीडियो बनाते-बनाते अचानक नदी ने छीन ली लोगों की जान, देख वीडियो दहल जाएगा दिल!
ये भी पढ़ें- रुकिए और ये वीडियो देखिए, नहीं तो हो जाएंगे आप भी स्कैम का शिकार!