/newsnation/media/media_files/2025/08/04/viral-elephant-video-attack-on-car-1-2025-08-04-18-21-54.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि आज कल कुछ भी हो सकता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी अपने चपेट में एक कार को कर लेता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
कार के ऊपर हाथी करता है अटैक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगली सड़क के किनारे कार खड़ी होती है, जिस पर एक हाथी अटैक कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पहुंचा चुका होता है. हाथी का एक पैर कार के ऊपर होता है.
इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि कार के अंदर कई लोग भी नजर आ रहे होते हैं, जो निकलने के लिए चिल्ला रहे होते हैं. एक पल के लिए ये सब कुछ रियल लगता है लेकिन ये रियल नहीं बल्कि एआई वीडियो है. इस वीडियो में को एआई से बनाया गया है. हालांकि, अचानक देखने पर कोई भी चकमा खा जाए.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
बता दें कि आज की तारीख में आसानी से एआई वीडियो बना जा रहे हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद कंफ्यूजन ही होता है कि क्या ये रियल है? सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. इस वायरल वीडियो यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई एआई है तो कुछ भी हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि एआई का जमाना है तो हाथी हवाई जहाज के ऊपर भी अटैक कर सकता है. वायरल वीडियो यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 14 शेरों ने प्लान बनाकर हाथी के ऊपर किया अटैक, जंगल से सामने आया ये वीडियो