बंदर के ऊपर कोबरा का खतरनाक अटैक, देख वीडियो नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर और एक कोबरा को देखा जा सकता है. वीडियो में कोबरा को बंदर पर हमला करते देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर और एक कोबरा को देखा जा सकता है. वीडियो में कोबरा को बंदर पर हमला करते देखा जा सकता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral king cobra attack monkey

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी उनकी मस्ती लोगों को हंसाती है तो कभी उनके बीच हुई भिड़ंत हर किसी को चौंका देती है. इसी कड़ी में अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोबरा सांप और बंदर आमने-सामने नजर आते हैं. यह नजारा जितना खतरनाक है, उतना ही हैरान कर देने वाला भी है.

बंदर के ऊपर कोबरा का अटैक

Advertisment

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक बंदर आराम से पेड़ पर बैठा है. तभी वहां एक कोबरा पहुंचता है और अचानक बंदर के ऊपर अटैक कर देता है. आम तौर पर किसी जानवर पर कोबरा का हमला होते ही वह घबरा जाता है, लेकिन इस वीडियो में बंदर पर इसका कोई असर होता नहीं दिखता. कोबरा बार-बार बंदर पर वार करने की कोशिश करता है, मगर बंदर बिल्कुल बेफिक्र बैठा रहता है.

दोनों के बीच होती है हल्की-फुल्की टक्कर

कुछ पल तो ऐसा लगता है जैसे बंदर इस खतरे को समझ ही नहीं रहा. वह पेड़ की डाल पर बैठे-बैठे हल्की-फुल्की मस्ती करने की भी कोशिश करता है. दूसरी ओर कोबरा बार-बार फन उठाकर अटैकिंग पोजीशन में आ जाता है. दोनों के बीच यह टकराव देखने वालों की सांसें रोक देता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई लोग हैरान हैं कि आखिर कोबरा के हमले का बंदर पर कोई असर क्यों नहीं पड़ा. वहीं कुछ ने यह सवाल भी उठाया कि अगर कोबरा बंदर को काट ले तो क्या वह मर नहीं सकता?

क्या बंदर नहीं मर सकता है? 

जानकारों के अनुसार, सामान्य स्थिति में कोबरा का ज-हर बेहद खतरनाक और घातक माना जाता है. इंसानों के लिए तो यह जानलेवा होता ही है, कई जानवर भी इसके डसने से मर जाते हैं. लेकिन बंदरों के मामले में अलग-अलग रिसर्च में यह बात सामने आई है कि उनकी प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) काफी मजबूत होती है. यही कारण है कि कई बार कोबरा का जहर तुरंत उन पर असर नहीं दिखाता. हालांकि यह कहना कि बंदर कोबरा के ज़हर से पूरी तरह सुरक्षित हैं, बिल्कुल सही नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- शेर की पूंछ खींचता दिखा बच्चा, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News king cobra video viral news in hindi cobra video cobra video viral Viral cobra video
Advertisment