पानी पीने गए चीते पर मगरमच्छ का खतरनाक हमला, नहीं बच सकी जान, मिली दर्दनाक मौत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे चीता मगरमच्छ का शिकार हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे चीता मगरमच्छ का शिकार हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
viral video crocodile attack on chhetah

मगरमच्छ ने चीते पर किया हमला Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो रोजाना सामने आते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो देखने वालों के होश उड़ा रहा है. इस वीडियो में एक चीता नदी किनारे पानी पीने पहुंचता है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो होता है, वह बेहद डरावना और हैरान करने वाला है.

अचानक मगरमच्छ करता है हमला

Advertisment

वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि एक खूबसूरत चीता धीरे-धीरे नदी के किनारे आता है और पानी पीना शुरू करता है. उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं होता कि पानी के भीतर घात लगाए एक शिकारी उसका इंतजार कर रहा है. कुछ ही सेकंड बाद पानी से अचानक एक मगरमच्छ निकलता है और बिजली की तेजी से चीते पर हमला कर देता है.

मगरमच्छ एकदम से लेता है दबोच

मगरमच्छ के जबड़े इतने मजबूत और खतरनाक होते हैं कि चीते को संभलने का मौका ही नहीं मिलता. पलक झपकते ही मगरमच्छ उसे अपने गिरफ्त में ले लेता है. वीडियो में साफ दिखता है कि मगरमच्छ का हमला इतना शक्तिशाली है कि चीते के पास खुद को बचाने का कोई रास्ता नहीं रहता.

जंगल ऐसा ही होता है

हमले के बाद मगरमच्छ चीते को घसीटते हुए पानी के भीतर कीचड़ भरे हिस्से की तरफ ले जाता है. कुछ ही पलों में दोनों पानी के भीतर गायब हो जाते हैं और चीते की कहानी वहीं खत्म हो जाती है. यह दृश्य न केवल खौफनाक है, बल्कि जंगल के क्रूर सच को भी उजागर करता है, जहां हर पल जीवन और मौत की लड़ाई चलती रहती है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक वाइल्डलाइफ पेज ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी तीखी हैं. एक यूजर ने लिखा कि जंगल में शिकारी के शिकारी भी होते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह प्रकृति का असली नियम है. सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट.

वहीं, कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को बेहद डरावना बताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा दृश्य पहली बार देखा है. कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो हमें याद दिलाता है कि जंगल का जीवन जितना सुंदर है, उतना ही खतरनाक भी है, और यहां हर पल सतर्क रहना ही जीवित रहने की सबसे बड़ी कुंजी है.

ये भी पढ़ें-Viral Video : सीढ़ियों पर मजाकिया अंदाज में चलना लड़की को पड़ा महंगा, हैरान कर देगा ये वीडियो

ये भी पढ़ें-Viral Couple Dance Video : छत पर कपल रहे थे रोमांटिक डांस, छुपके से बनाकर किसी ने कर दिया VIRAL

Viral News Viral Video Viral Wildlife Video Wildlife Video viral news in hindi Wildlife Video Today Crocodile Attack Crocodile attacked Wildlife Video Viral Viral Cheetah Wildlife Video
Advertisment