सोशल मीडिया की दुनिया में जिम से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला जिम में वर्कआउट करते वक्त हादसे का शिकार हो जाती है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जिम हो जाता है हादसा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की जिम में वर्कआउट कर रही है. वह जिम के अंदर आराम से वर्कआउट कर रही हैं. इस दौरान एक लड़की जंपिंग वर्कआउट करने के लिए आगे बढ़ रही है, लेकिन उसे क्या पता था कि आज उसके साथ कुछ बुरा होने वाला है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की जैसे ही उछलकर लकड़ी के स्टूल पर पैर रखने की कोशिश करती है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह बुरी तरह गिर जाती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस तरह से लड़की गिरी, उसे काफी चोटें आई होंगी. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- युवक ने मौत को दी चुनौती, पहाड़ी से झूलकर किया खतरनाक स्टंट
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर कोई जिम में जल्दबाजी करता है तो ऐसा ही होता है. एक यूजर ने लिखा कि लड़की को बहुत चोट लगी होगी.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि आप कुछ भी कहें, महिला के समर्पण को सलाम कि वह अपने लिए कुछ कर रही है और गिरेगी, उठेगी और जिम करेगी. एक यूजर ने लिखा कि मुझे उस लड़की के लिए बहुत दुख हो रहा है. वीडियो पर कई लोगों ने लड़की के प्रति सहानुभूति जताई है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि जिम में सावधानी से वर्कआउट करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- टर्निंग प्वाइंट में हुआ खतरनाक बाइक एक्सीडेंट, देख वीडियो कांप जाएगी रूह