बीच ट्रैफिक में कार की छत पर युवकों ने किया डांस और स्टंट, पुलिस ने थमा दिया 67 हजार रुपये का ई-चालान

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अल्टो कार की छत पर खड़े होकर युवकों को बीच ट्रैफिक में डांस और स्टंट करते देखा गया. दावा है कि सभी नशे में थे और कार में छह लोग सवार थे. पुलिस ने 67 हजार का ई-चालान काटते हुए चेतावनी दी.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अल्टो कार की छत पर खड़े होकर युवकों को बीच ट्रैफिक में डांस और स्टंट करते देखा गया. दावा है कि सभी नशे में थे और कार में छह लोग सवार थे. पुलिस ने 67 हजार का ई-चालान काटते हुए चेतावनी दी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL NOIDA STUNT VIDEO

वायरल स्टंट और डांस वीडियो नोएडा Photograph: (x)


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अल्टो कार के ऊपर खड़े होकर युवक बीच ट्रैफिक में डांस कर रहे हैं. वीडियो में युवक नशे में धुत नजर आ रहे हैं और चलती कार के साथ खतरनाक स्टंट भी करते दिखते हैं. आसपास से गुजर रहे अन्य वाहन और लोग इस लापरवाही से साफ तौर पर खतरे में नजर आते हैं.

Advertisment

नशे की हालत में बीच सड़क स्टंट

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि कार में कुल छह लोग सवार थे और सभी पूरी तरह नशे में थे. वीडियो में युवकों का व्यवहार बेहद गैरजिम्मेदाराना दिखाई देता है, जहां उन्हें न तो अपनी सुरक्षा की चिंता है और न ही सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की. इस तरह की हरकतें किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे सकती थीं.

पुलिस ने युवकों लिया नाप

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. जानकारी के अनुसार ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर 67 हजार रुपये का ई-चालान काटा गया है. इसके साथ ही संबंधित लोगों को कड़ी चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई लोगों ने इसे सिविक सेंस की कमी बताते हुए सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के जश्न को गलत ठहराया. कुछ यूजर्स ने पुलिस को टैग कर कहा कि केवल चालान से ऐसे लोग नहीं सुधरेंगे और कड़ी सजा जरूरी है. वहीं, कुछ ने युवकों की परवरिश और सामाजिक जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए.

सड़क सुरक्षा पर फिर बहस

इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार नागरिक व्यवहार पर बहस छेड़ दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि नशे में ड्राइविंग और स्टंट जैसी गतिविधियां न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि समाज के लिए भी गंभीर खतरा हैं. पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि लोग नियमों का पालन करें और दूसरों की जान जोखिम में न डालें.

ये भी पढ़ें- 'प्रगति' जवाबदेही को बढ़ावा दे रही और परियोजना कार्यान्वयन में तेजी ला रही है : कैबिनेट सचिव

Viral News
Advertisment