'पूरी मर्द जात से ही मांगता हूं माफी', इन अंकल के Viral Video पर आने लगे मजेदार कमेंट्स

Viral Video: मेट्रो सेवा को आधुनिक भारत की जीवन रेखा कहा जा सकता है. यह सुविधा लाखों लोगों को प्रतिदिन सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा प्रदान करती है, लेकिन हाल के वर्षों में जिस उद्देश्य से मेट्रो चलाई गई थी

Viral Video: मेट्रो सेवा को आधुनिक भारत की जीवन रेखा कहा जा सकता है. यह सुविधा लाखों लोगों को प्रतिदिन सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा प्रदान करती है, लेकिन हाल के वर्षों में जिस उद्देश्य से मेट्रो चलाई गई थी

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Metro Viral Video

Viral Video: मेट्रो सेवा को आधुनिक भारत की जीवन रेखा कहा जा सकता है. यह सुविधा लाखों लोगों को प्रतिदिन सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा प्रदान करती है, लेकिन हाल के वर्षों में जिस उद्देश्य से मेट्रो चलाई गई थी, वह कुछ लोगों की वजह से प्रभावित हो रहा है. मेट्रो अब सिर्फ यात्रा का साधन नहीं रह गया, बल्कि कुछ लोगों के लिए यह “रील स्टूडियो” बनती जा रही है, जहां वे सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते हैं, चाहे उसके लिए आम यात्रियों की सुविधा क्यों न बिगड़ जाए. 

Advertisment

जब रील बनाने की भूख शर्म की हद पार कर दे

ताजा मामला एक वायरल वीडियो का है, जिसमें एक सज्जन व्यक्ति जिन्होंने औपचारिक कपड़े पहन रखे हैं और आंखों पर काला चश्मा लगा रखा है मेट्रो के कोच में अचानक बॉलीवुड गाने ‘तुमसे मिलने का इरादा है’ पर डांस करने लगते हैं. यह दृश्य न केवल अप्रत्याशित था, बल्कि बाकी यात्रियों के लिए असहज भी.  वीडियो में साफ दिखता है कि कुछ लड़कियां, जो कोच में मौजूद थीं, इस हरकत से असहज हो गईं. कोई अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रही थी तो कोई कैमरे से बचने के लिए मुंह फेर लेती है.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sanju.jai.18 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक 78 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं. हालांकि कुछ लोगों ने इसे मनोरंजन के तौर पर देखा, पर बड़ी संख्या में लोगों ने इसे सार्वजनिक शिष्टाचार का उल्लंघन बताया.

सोशल मीडिया की सनक बनाम सामाजिक ज़िम्मेदारी

डिजिटल युग में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सार्वजनिक स्थानों को निजी थिएटर बना दिया जाए. मेट्रो एक साझा सार्वजनिक स्थान है, जहां हर वर्ग के लोग- कामकाजी, छात्र, बुजुर्ग—अपनी-अपनी मंज़िलों के लिए सफर करते हैं. ऐसे में किसी का अचानक नाचना या कैमरा लेकर कोच में वीडियो बनाना, न केवल दूसरों की निजता का हनन है, बल्कि यह अशिष्टता की श्रेणी में भी आता है.

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं: शर्म और गुस्से का मिला-जुला स्वर

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी इसी बात की तस्दीक करती हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई मुझे शर्म क्यों आ रही है", तो वहीं दूसरे ने लिखा, "कल से मेट्रो में एक डंडा लेकर चलूंगा".  वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'पूरी मर्द जात के लिए मैं माफी मांगता हूं.'  यह हास्य के साथ साथ समाज की नाराज़गी भी दर्शाता है. कुछ यूजर्स ने इस हरकत को सम्पूर्ण पुरुष वर्ग की तरफ से शर्मिंदगी की तरह पेश किया.

ज़रूरत है नियमों के सख्त पालन की

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और अन्य मेट्रो प्रशासन को इस विषय पर सख्ती दिखाने की ज़रूरत है. कुछ मेट्रो नेटवर्क में पहले ही कैमरे के इस्तेमाल और फालतू गतिविधियों पर प्रतिबंध है, लेकिन इन नियमों का सख्त पालन और जुर्माने की प्रक्रिया अब और ज़रूरी हो गई है.

Viral Video News: जब भूख मिटाने के लिए हाईटेंशन तार पर चढ़ गई बकरी, लोगों ने दिए ऐसे कमेंट

Viral Video Viral Metro Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment