/newsnation/media/media_files/2024/10/24/mbtVvbFGGnXwkdmxDwso.jpeg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में दिल भावुक करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल को सुकून मिलता है.
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में दिल भावुक करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल को सुकून मिलता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके भी दिल को ये छू जाएगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें बिश्नोई समाज की महिलाएं हिरणों से प्यार करते हुए नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो छाया हुआ है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिला हिरणों के बीच दिखाई दे रही हैं. महिलाओं के बीच हिरणों के बच्चों को देखा जा सकता है. हिरणें भी उनकी गोद में बड़े प्यार हैं. वो हिरणों को खिला भी रही हैं. वाकई ये वीडियो वन्य और जानवरों प्रेमियों को राहत देने जैसा है. इसमें सबसे खूबसूरत चीज जो आप देख सकते हैं वो ये है कि पीछे एक मोर नजर आ रहा है. वह भी उनके बीच आराम से हैं. बता दें कि बिश्नोई समाज का हिरणों के साथ काफी गहरा संबंध माना जाता है.
बिश्नोई समाज को हम प्रणाम करते है pic.twitter.com/Qian9kLRmB
— Kreately.in (@KreatelyMedia) October 23, 2024
बिश्नोई समुदाय हिरणों और चिंकाराओं के साथ आध्यात्मिक ऋद्धा से कहीं बढ़कर है. ये एक गहरा संस्कृति और पर्यावरणीय रिश्ता है. सदियों से बिश्नोई समाज इन जानवरों के साथ सद्भाव से रहते हुए आ रहे हैं. यहीं नहीं उनके संसाधनों को शेयर करते हैं और उन्हें नुकसान नहीं होने देते हैं.
ये भी पढ़ें- "तो लॉरेंस सुन तू अभी बहुत बच्चा है..." शख्स ने खुलेआम Lawrence बिश्नोई की दी धमकी!
जैसा कि आपने इस वीडियो में देखा होगा. इस वीडियो में कैसे महिलाएं हिरणों के साथ पेश आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने महिलाओं को सलाम किया है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि कुछ लोगों को मांग गलत नहीं है. एक्स यूजर ने लिखा कि अगर सलमान सर माफी मांग लेते तो क्या हो जाता है? उन्हें तो बिश्नोई नहीं बल्कि हिरणों से माफी मांगनी है.
ये भी पढ़ें- गांव के सामने खाई जीने-मरने की कसम, तेजी से वायरल हो रहा कपल ये वीडियो!