चीन में हर कोई क्यों खरीद रहा है यह 'रोता हुआ घोड़ा'? जानें इस 'बदसूरत-प्यारे' खिलौने के पीछे की दिलचस्प कहानी

चीन में Lunar New Year से पहले एक घोड़े का खिलौना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सिलाई की गलती से बना उदास चेहरा अब इसकी पहचान बन गया है. ‘क्राइंग हॉर्स’ युवाओं के कामकाजी तनाव का प्रतीक माना जा रहा है और रिकॉर्ड बिक्री कर रहा है.

चीन में Lunar New Year से पहले एक घोड़े का खिलौना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सिलाई की गलती से बना उदास चेहरा अब इसकी पहचान बन गया है. ‘क्राइंग हॉर्स’ युवाओं के कामकाजी तनाव का प्रतीक माना जा रहा है और रिकॉर्ड बिक्री कर रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral china horse

वायरल चीन हॉर्स

चीन में लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) से पहले एक अनोखा खिलौना चर्चा का विषय बना हुआ है. यह 20 सेंटीमीटर लंबा घोड़े का खिलौना शुरुआत में Year of the Horse के लिए एक सामान्य, मुस्कुराता हुआ सजावटी उत्पाद था. लेकिन सिलाई में हुई एक छोटी सी गलती ने इसके फेस एक्सप्रेशन को पूरी तरह बदल दिए. मुंह का आकार ऐसा बन गया कि घोड़ा उदास और रोता हुआ नजर आने लगा. फिर क्या हुआ, ये क्राइंग हॉर्स चीन में छा गया. 

Advertisment

ग्राहकों ने खिलौने रिर्टन नहीं किए 

South China Morning Post की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गलती के बाद फैक्ट्री मालिक झांग हुओछिंग ने ग्राहक को रिफंड की पेशकश की थी. लेकिन ग्राहक ने खिलौना वापस नहीं किया. कुछ ही समय बाद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. इसके बाद यह ‘क्राइंग हॉर्स’ नाम से पहचाना जाने लगा और इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बन गया.

आखिर क्यों खरीद रहे हैं युवा? 

Reuters के अनुसार, झांग का कहना है कि इस खिलौने का उदास चेहरा चीन के युवा कामकाजी वर्ग की भावनाओं से मेल खाता है. सोशल मीडिया पर लोग मजाक में कह रहे हैं कि रोता हुआ घोड़ा ऑफिस में उनकी हालत दिखाता है, जबकि मुस्कुराता घोड़ा काम के बाद की जिंदगी को दर्शाता है.

‘कॉरपोरेट स्लेव्स’ की फीलिंग्स

BBC ने झांग के हवाले से बताया कि कई ग्राहकों का मानना है कि यह खिलौना आज के तथाकथित कॉरपोरेट स्लेव्स की भावना को दर्शाता है. लंबे काम के घंटे, दबाव और तनाव को यह छोटा सा खिलौना प्रतीकात्मक रूप से सामने लाता है.

‘अग्ली-क्यूट’ ट्रेंड का हिस्सा

यह ट्रेंड चीन में लोकप्रिय हो रहे ‘अग्ली-क्यूट’ खिलौनों से भी जुड़ा है. हाल के वर्षों में ऐसे खिलौने चर्चा में रहे हैं, जिनकी शक्ल पारंपरिक सुंदरता से अलग होती है. इसी श्रेणी में Pop Mart के चर्चित कैरेक्टर Labubu जैसे खिलौनों को भी पसंद किया गया है.

हर रोज बिक रहे हैं खिलौने

South China Morning Post के अनुसार, अक्टूबर 2025 में लॉन्च के बाद इस खिलौने की रोजाना बिक्री करीब 400 यूनिट थी. वायरल होने के बाद यह आंकड़ा हजारों में पहुंच गया. मांग पूरी करने के लिए फैक्ट्री को 10 से ज्यादा नई प्रोडक्शन लाइनें जोड़नी पड़ीं.

चीनी कैलेंडर के अनुसार 17 फरवरी से Year of the Horse की शुरुआत हो रही है. परंपरा में घोड़ा ऊर्जा, प्रगति और सहनशक्ति का प्रतीक माना जाता है. कई लोगों का मानना है कि ‘क्राइंग हॉर्स’ 2026 के लिए एक सटीक प्रतीक है, जो जिंदगी की परेशानियों को स्वीकार करने और आगे बढ़ने का संदेश देता है.

ये भी पढ़ें- चीन के फायदे' वैश्विक दवा कंपनियों को निवेश और सहयोग के लिए आकर्षित कर रहे हैं : ब्रिटिश मीडिया

Viral News china
Advertisment