New Update
/newsnation/media/media_files/h2xff1SzE2rTUORXcMgu.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ और अजगर के बीच खतरनाक संघर्ष देखा जा सकता है. ऐसा पहली बार देखा गया है कि अजगर की स्थिति ऐसी हुई है.
वायरल वीडियो (X)
एक दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ और अजगर के बीच खतरनाक संघर्ष देखा जा सकता है. इस वीडियो में पानी के राजा माने जाने वाले मगरमच्छ और एक विशाल अजगर को आमने-सामने की लड़ाई में दिखाया गया है, जो वाइल्डलाइफ प्रेमियों और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि अजगर एक जगह चुपचाप लेटा हुआ है, लेकिन तभी एक मगरमच्छ धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ता है. जैसे ही मगरमच्छ अजगर के करीब पहुंचता है, वह अचानक उसे अपने शक्तिशाली जबड़े से जकड़ लेता है.
अजगर अपने आपको बचाने की कई कोशिशें करता है, लेकिन मगरमच्छ के ताकतवर जबड़ों की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि वह चाहकर भी खुद को छुड़ा नहीं पाता. अजगर कई बार अपनी पूरी ताकत लगाकर पलटवार करने की कोशिश करता है, लेकिन मगरमच्छ ने उसे इस तरह से जकड़ा हुआ है कि उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं होता.
ये भी पढ़ें- जूते चुराने को मजबूर हुआ डिलीवरी ब्वॉय, वीडियो देख सोचने पर हो जाएंगे मजबूर!
इस खतरनाक मुठभेड़ के दौरान अजगर की हालत बुरी हो जाती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर का शरीर लगभग पूरी तरह से मगरमच्छ के मुंह में फंस चुका होता है. अपनी विशाल काया के बावजूद, अजगर मगरमच्छ के सामने असहाय नजर आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अजगर ने कुछ ही क्षणों में अपनी सारी ऊर्जा खो दी होगी, और उसकी मौत तय मानी जा रही है.
Why is no one talking about the fact that they have a Crocodile and a Python fighting in their backyard 😳😳 pic.twitter.com/Vbrj4QhE59
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) September 18, 2024
मगरमच्छ की आक्रामकता को देखकर कहा जा सकता है कि यह शिकार उसके लिए आसान था. मगरमच्छों की ताकत और उसकी शिकार करने की तकनीक ऐसी होती है कि एक बार उनके मुंह में फंसा शिकार बचना लगभग नामुमकिन होता है. इस मुठभेड़ ने जंगल में जीवों के बीच की कड़ी प्रतिस्पर्धा और बचे रहने के संघर्ष को दर्शाया है.