/newsnation/media/media_files/2025/08/10/viral-video-crocodile-2025-08-10-16-39-35.jpg)
वायरल मगरमच्छ और कैट वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक अनोखा और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए हैं. वीडियो रात के अंधेरे में शूट किया गया है, जहां हल्की रोशनी में एक बिल्ली किनारे पर बैठी नजर आती है. तभी पानी से एक बड़ा मगरमच्छ धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ता है. यह दृश्य देखते ही किसी का भी दिल धड़क सकता है, क्योंकि आमतौर पर मगरमच्छ का मतलब खतरा होता है और यहां तो उसके मुंह में एक बड़ी मछली भी है.
यहां तो सीन ही उल्टा हो जाता है?
पहली नजर में यही लगता है कि मगरमच्छ बिल्ली का शिकार करने वाला है. कैमरे की रिकॉर्डिंग में बिल्ली भी सतर्क नजर आती है, मानो आने वाले खतरे को भांप रही हो. लेकिन तभी दृश्य अप्रत्याशित मोड़ लेता है. मगरमच्छ सीधे बिल्ली के पास आकर अपने मुंह में पकड़ी हुई मछली छोड़ देता है और फिर पानी में लौट जाता है. यह पल देखकर न केवल बिल्ली चौंकती है, बल्कि दर्शकों के लिए भी यह किसी चमत्कार जैसा लगता है.
इस पल को देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने मजाक में लिखा, “ये तो असली दोस्ती है” या “मगरमच्छ भी अब डिलीवरी बॉय बन गए हैं.” वहीं, कुछ लोगों ने इसे ‘नेचर का अनोखा करिश्मा’ बताया. लेकिन इसके साथ ही बड़ी संख्या में यूजर्स ने इस वीडियो की सच्चाई पर सवाल भी उठाए.
बता दें कि असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया वीडियो है. इस वीडियो में मगरमच्छ और बिल्ली के मूवमेंट, पानी में लहरों का पैटर्न और लाइट रिफ्लेक्शन में जो असंगतियां दिखती हैं, वे AI-जनित कंटेंट के स्पष्ट संकेत हैं.
आसानी से बन जाते हैं ऐसे वीडियो
आजकल AI तकनीक इतनी उन्नत हो चुकी है कि जानवरों के बीच किसी भी तरह का काल्पनिक दृश्य बेहद वास्तविक तरीके से बनाया जा सकता है. लोग अक्सर इन वीडियोज़ को सच मान लेते हैं, खासकर जब उन्हें बिना किसी संदर्भ के सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Viral Video : वीडियो बनाते-बनाते अचानक नदी ने छीन ली लोगों की जान, देख वीडियो दहल जाएगा दिल!
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल