/newsnation/media/media_files/2024/12/24/ic5HlfluZaIhh3pddm2x.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि यहां पर ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई फनी होती है. कुछ वीडियो तो इतने फनी होती हैं कि देख हम हंसते-हंसते पेट पकड़ लेते हैं. कई बार वीडियो इंसान को सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद अपने हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स की शादी की उसकी गर्लफ्रेंड से होती है. सोशल मीडिया पर कपल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बाबू आज हमारा सुहागरात है
वायरल वीडियो में एक शख्स को देख सकते हैं. शख्स कमरे में एंट्री लेते ही कहता है, बाबूये क्या कर रही हो? इस पर युवती कहती है कि क्या कर रही हूं यार, कपड़े उतार रही हूं. और क्या इतने देर तक पहनकर बैठी हूं. इतना भारी लहंगा है. बाबूआज हमारा सुहागरात है. इस पर युवती कहती है कि अरे कौन सी नई बात है यार, पांच साल से सुहागरात मना ही रहे है ना. आज नहीं मनाएंगे तो क्या हो जाएगा? इस पर शख्स कहता है कि अरे बाबूआज घर में सुहागरात है. इस पर युवती कहती है कि ठीक है यार मान लेंगे. दोनों कपल के बीच बातचीत जारी रहती है.
युवक की हो जाती है ट्रोलिंग
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई युवती ने सही बात ही बोली है. एक यूजर ने लिखा कि यार लेकिन भाई का दिल तोड़ दिया भाई ने ना जाने कितना सोचा होगा. एक यूजर ने लिखा कि बहुत ही फनी वीडियो है, सच में आपने तो मुझे अपना दिन याद दिला दिया. एक यूजर ने लिखा कि ये सच और युवती ने युवक के मुंह पर सच घुमाकर मारा है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.