/newsnation/media/media_files/2024/12/24/0sTCdwi49Hp7CGNj2aqu.jpg)
वायरल कपल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते होते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. इन सब के बीच के कुछ ऐसे वीडियो हाथ लगते जाते हैं, जो दिल को सुकून दिलाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको चेहरे की रौनक कुछ अलग हो जाएगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शादी के शुरुआती दिन होते हैं ऐसे ही
वायरल वीडियो में आप एक कपल को देख सकते हैं जिनकी हाल ही में शादी हुई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पति-पत्नी के बीच की केमिस्ट्री काफी रोमांटिक लग रही है. दोनों एक दूसरे से खुलने की कोशिश कर रहे हैं. जब पत्नी अपने पति से बात करती है तो शर्माती है तो पति भी वैसा ही व्यवहार करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच काफी प्यारी तरह की बातचीत होती है. इस वीडियो के जरिए दिखाया गया है कि जब किसी की शादी होती है तो पहला दिन कैसा होता है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
Golden Days Of Marriage 🥰 pic.twitter.com/601r7cHVKA
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) December 24, 2024
ये भी पढ़ें- रील शूटिंग के दौरान हुआ खतरनाक हादसा, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह!
वीडियो देख लोगों ने खुब लिए मजे
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज ये सब देखने को नहीं मिलता क्योंकि लगभग लोग लव मैरिज करते हैं.
एक यूजर ने लिखा कि भाई की शादी के शुरुआती दिन हैं इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. एक साल बाद इन दोनों को देखियेगा और फिर बताइयेगा. एक यूजर ने लिखा कि शुरुआत में ऐसा होता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई ऐसा तो होता रहता है लेकिन अब दिखाओ कि शादी के एक साल बाद कैसा व्यवहार होता है? एक यूजर ने लिखा कि भाई लेकिन वीडियो प्यारा है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! कपल गोह ने पार कर दी सारी हदें, खुलेआम पब्लिक के सामने किया सबकुछ