/newsnation/media/media_files/2025/03/18/vTtlkX5TgtqHfNGoGyFI.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के बाथरूम से पहले दो युवतियां बाहर निकलती हैं और उसके तुरंत बाद एक युवक भी वहीं से बाहर आता है. इस नजारे को देख ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री भी चौंक जाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
कैसे वायरल हुआ वीडियो?
वीडियो को एक यात्री ने चुपके से अपनी सीट से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया और लाखों व्यूज मिल गए. कई लोगों ने इसे देख सवाल उठाए कि आखिर तीन लोग एक साथ ट्रेन के बाथरूम में क्या कर रहे थे?
लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर जमकर बहस हो रही है. कुछ यूजर्स का कहना है कि तीनों लोग बाथरूम में रोमांस कर रहे थे, जबकि कुछ इसे एक महज संयोग बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ट्रेन का बाथरूम इतना बड़ा भी नहीं होता, आखिर तीन लोग एक साथ कैसे गए?” वहीं, कुछ लोगों ने इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताया और कहा कि बिना किसी प्रमाण के लोगों पर इस तरह के आरोप लगाना गलत है.
वीडियो की सच्चाई पर सवाल
हालांकि, यह वीडियो असली है या किसी स्क्रिप्टेड कंटेंट का हिस्सा, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा नहीं होता, जिससे इस मामले की सच्चाई का पता लगाना मुश्किल है. रेल प्रशासन ने भी अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
सोशल मीडिया पर बढ़ रही ट्रेंडिंग वीडियो की होड़
बीते कुछ महीनों में ट्रेन और मेट्रो से जुड़े कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. कुछ वीडियो मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं, तो कुछ वास्तविक घटनाओं को उजागर करते हैं. लेकिन कई बार ऐसे वीडियो गलतफहमी भी पैदा कर सकते हैं. अब यह वीडियो महज एक संयोग था या इसके पीछे कोई और कहानी है, इसका खुलासा तो आगे चलकर ही हो पाएगा. लेकिन इतना जरूर है कि सोशल मीडिया पर इस पर चर्चा अभी थमने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें- गंगा घाट पर युवक ने छुए युवतियों के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल