/newsnation/media/media_files/2025/07/23/couple-romance-in-delhi-metro-2025-07-23-14-21-13.jpg)
कई बड़े शहरों में इन दिनों लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों के जरिए कई लोग अपनी जॉब या फिर काम या फिर स्कूल-कॉलेज के लिए यात्रा करते हैं. रोजाना मेट्रो में बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं. लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि लोगों के लिए खास तौर पर महिलाओं और बच्चों के लिए स्थिति असामान्य हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपल के बीच रोमांस दिखाई दे रहा है.
मेट्रो में रोमांटिक हुआ कपल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये वीडियो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चलने वाली एक मेट्रो ट्रेन का है. वीडियो में रेल लाइन मेट्रो होने का दावा किया जा रहा है. यही नहीं वीडियो में देख सकते हैं किस तरह बड़ी संख्या लोग ट्रेन से सफर कर रहे हैं. लेकिन इस बीच एक कपल अचानक रोमांटिक हो जाता है. इस वीडियो में युवक और युवती ट्रेन में ही रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
खास बात यह है मेट्रो में लोग इस कपल को रोमांस करता हुआ देखते रहते हैं, लेकिन इस बाद भी ये प्रेमी जोड़ा रुकत नहीं है. ऐसे में महिलाओं और बच्चों के लिए स्थिति थोड़ी अजीब हो जाती है.
आए दिन ऐसे वीडियो होते हैं वायरल
बता दें कि मेट्रो लोगों की यात्रा और सुविधा के लिए चलाई जा रही है. बावजूद इसके कई बार प्रेमी जोड़े बेकाबू हो जाते हैं और सरेआम रोमांस करने लगते हैं. इसमें भी किस करना जैसे कुछ ऐसी हरकतें शामिल होती हैं जो लोगों को असहज कर देती हैं. इसको लेकर डीएमआरसी की ओर से भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. लेकिन कपल पर खुमारी छाती है तो ये सारे नियम पर ताक पर रख दिए जाते हैं.