New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/20/gwJlHzDqbhSyd7APduYX.jpg)
Viral Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Video
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो चौंकाने वाले होते हैं और हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक कपल को चलते ट्रैफिक में एक ऑटो के अंदर रोमांस करते देखा गया, जिससे आस-पास के लोग हैरान रह गए. वीडियो में दिख रहा है कि लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को चलती ऑटो में किस कर रहा है, जिससे ट्रैफिक में मौजूद कई लोगों की निगाहें उस पर टिक जाती हैं.
Moment hai bhai moment hai ❤️ pic.twitter.com/YiQD30ku4R
— 𝘼𝘿𝙄𝙏𝙔𝘼 𝙅𝙃𝘼 (@this_is_aj__) October 19, 2024
इस घटना को देखकर लोग भौचक्के रह गए और कईयों ने शर्म से नजरें भी फेर लीं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें ऑटो में बैठे इस कपल की हरकत ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है. ऐसे सार्वजनिक स्थान पर रोमांस करना जहां कई लोग मौजूद हों, इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ ने इसे युवाओं की "स्वतंत्रता" के रूप में देखा, जबकि कई लोगों ने इसे सामाजिक शिष्टाचार के खिलाफ माना.
इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड करते हैं, जो मनोरंजन के साथ-साथ कई बार लोगों को असहज भी कर देते हैं. सवाल यह उठता है कि क्या सार्वजनिक जगहों पर इस प्रकार की हरकतों को सही ठहराया जा सकता है, या फिर इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए? इस घटना ने यह बहस फिर से छेड़ दी है कि निजी जीवन और सार्वजनिक शिष्टाचार के बीच की सीमा कहां खींची जानी चाहिए.